भाजयुमो आबूरोड नगर मण्डल की बैठक के बाद राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
खास खबरBy Sirohiwale
आबूरोड, हरीश दवे | भारतीय जनता युवा मोर्चा सिरोही की बैठक युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली की अध्यक्षता व युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन संरचना प्रभारी कांतिलाल अहारी के मुख्य अतिथि के सानिध्य में आबूरोड विष्णु धर्मशाला मैं संपन्न हुई बैठक में मां भारती के वंदन के पश्चात अतिथियों का साफा माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह लोधा ने आबूरोड नगर मंडल के कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि आबूरोड में युवा मोर्चा मजबूती के साथ खड़ा है बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने बताया कि संगठन संरचना में कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी जाएगी
प्रत्येक वर्ग समाज का समावेश करते हुए जिला व मंडल तक मजबूत युवाओं की टीम खड़ी कर भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत किया जाएगा पद एक व्यवस्था है जिन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी उनके साथ साथ प्रत्येक युवा कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर युवा मोर्चा को सिरोही जिले में एक नया स्वरूप प्रदान करें जिससे आने वाले समय में युवा मोर्चा सिरोही का नाम अग्रणी पंक्ति में रखा जा सके कांतिलाल अहारी ने सिरोही जिले के 17 मंडल वह जिला पदाधिकारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं से रूबरू भी हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली ने संबोधित करते हुए बताया कि आज संपूर्ण सिरोही में युवा जागरूक होकर कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए खड़ा है सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना चाहिए कार्यकर्ताओं से ही पार्टी है
इसलिए किसी भी कार्यकर्ता के आगे कभी पूर्व नहीं लगता इसलिए हम सब मिलकर युवा मोर्चा को मजबूती प्रदान करें बैठक के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल अहारी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस शासनकाल में दलितों महिलाओं युवाओं पर आए दिन शर्मनाक घटनाएं घट रही है और राजस्थान सरकार आंख मूंदे है जिससे युवाओं में घोर आक्रोश उत्पन्न हो रहा है जिसे तुरंत रोका नहीं गया तो युवा मोर्चा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा बैठक का संचालन युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रेम सिंह लोधा ने किया बैठक में निम्न पदाधिकारी एसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल,ओबीसी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष मोरवाल, गणपत सिंह, निमोड़ा हरिमोहन गढवी, देवेंद्र निगम, जगवीर सिंह उपाध्यक्ष रवि शर्मा, महामंत्री अशोक माली, चन्दू परीहार, उपाध्यक्ष नशरूदीन भाटी, दिपेश अग्रवाल, गोविन्द भील,नगर मंत्री सन्नी जैन, राहुल प्रजापत, विक्रम कहार,अरबाज खान, प्रितम चांवरिया,अजित सिंह, सागर राणा,किशन कुमार, इमामुद्दीन,नाशिर भाटी, अभिषेक मेरू, संजय कुमार, अविनाश लोधा, जिगर आचार्य,नरेश गर्ग, दीपक कोली, राजेश लोधा,ललीत अग्रवाल, हिमांशु मिश्रा ,मदन सिंह कोली, आदि उपस्थित रहे