जिले में हो रहा है एंटीलार्वल गतिविधियों का संचालन - डॉ. राजेश कुमार
स्वास्थ्यBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
सूखा दिवस ‘हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर वार’ मनाये- डॉ. राजेश कुमार
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही- कोरोना महामारी में मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सजग, सतर्क है और मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर निरंतर गंभीर प्रयास कर रहा है। एंटीलार्वल गतिविधियों जिले में की जा रही है। साथ ही चिकित्साकर्मी घर-घर जाकर आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव और उपचार की जानकारी दे रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्साकर्मियों द्वारा नियमित रूप से एंटीलार्वल गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। इसके अलावा चिकित्साकर्मी निरंतर सजगता बरतते हुए नालों व अन्य जल स्त्रोतों में टेमीफोस और एमएलओ का छिड़काव कर रहे हैं, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम लगाईं जा सके। उन्होंने बताया कि चिकित्साकर्मी घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन कर रहे है और आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक कर रहे है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की जिले में प्रत्येक नागरिक प्रत्येक रविवार को अपने घरों में सूखा दिवस ‘हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर वार’ मनाये। सप्ताह में एक दिन रविवार के दिन सभी जिले आमजन अपने घरों में पानी से भरे कन्टेनरो, कूलर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, टायर, मवेशियों के पानी पीने के खेडिय़ों आदि को पूर्णतया खाली करके उन्हें कपड़े से रगड़ कर साफ करके दो घंटे तक धूप में सुखाने के बाद फिर उनमें पानी भरें। जिससे मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू की रोकथाम की जा सके।