अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षा , शिक्षकों के हित में प्राथमिक शिक्षा का 14 सुत्री मांगपत्र प्रधानमंत्री , मानव संसाधन विकास मंत्री , मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम से जिला कलेक्टर के माध्यम से जिला अध्यक्ष मनोहरसिंह उदावत के नेतृत्व में सौंपा।
वरिष्ठ कर्मचारी व शिक्षक नेता राव गोपालसिंह के अनुसार 19 अगस्त को सम्पूर्ण भारत देश के जिला मुख्यालयों पर महासंघ के सम्बद्ध संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर सरकारों का ध्यान आकर्षित किया।
प्राथमिक संवर्ग के ज्ञापन में नवीन पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन ,शिक्षा में तदर्थवाद समाप्त कर स्थाई नियुक्ति , प्रारम्भिक शिक्षा का स्वरूप यथावत रखने , सम्पूर्ण देश में सेवानिवृत्त आयु ,सेवा शर्ते , वेतनमान एक भत्ते समान रखने ,गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्ति , प्राथमिक विद्यालयों में कक्षावार शिक्षक रखने , मिड डे मिल की व्यवस्था शिक्षकों की जगह अन्य से कराने , शालेय शिक्षा आयोग का गठन , प्रत्येक विद्यालय में एक आया व सहायक कर्मचारी की नियुक्ति व प्राथमिक शिक्षा के शिक्षकों को विधान परिषद् में मतदान का अधिकार दिया जाने की मांग रखी गई
यह रहे उपस्थित
प्रदीपसिंह गोहिल , छगनलाल माली , राव गोपालसिंह , डूंगरसिंह देवडा ,नथाराम परमार ,महेश प्रजापत,अरविंद परमार ,डूंगरसिंह चारण,विनोद सरेल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की ।