टोल मुक्ति के लिए उठे शोले तो बरसे आंसू गैस के गोले
खास खबरBy Sirohiwale
आरजे 24 टोल मुक्ति के लिए संयम लोढा के नेतृत्व में दिया धरना, हजारो की संख्या में जुटी भीड़
सिरोही । उथमण स्थित टोल प्लाजा पर आरजे 24 गाड़ियों के टोल मुक्ति को लेकर सिरोही विधायक संयम लोढा के नेतृत्व में विशाल धरना दिया गया । इस धरने में करीब 3 हजार से भी ज्यादा की संख्या में टोल की संमस्याओ से जूझ रहे आमजन ओर वाहन चालको ने भाग लिया
लोढा ने भरी हुंकार
सिरोही विधायक लोढा के नेतृत्व ने शनिवार सुबह 10 बजे से उथमण टोल प्लाजा पर धरना आरम्भ हुआ जिसके बाद धीरे धीरे पूरे जिले से हजारो की संख्या में लोग जुड़ने लगे और आरजे 24 टोल मुक्त की मांग पर अड़े रहे । लोढा ने भी आमसभा को सम्बोधित करते हुए टोल के नियम बताए ओर इस आंदोलन को लेकर आमजन में जमकर हुंकार भारी।
किया जाम,लगाए नारे
वही हाइवे पर हजारो की संख्या में वाहन चालक, आमजन ओर लोढा समर्थक जहा लोढा के जयकारे लगाते नजर आए वही धरने में शामिल हजारो लोगों ने फोरलेन हाईवे को जाम कर बीच सड़क पर विधायक के साथ बैठे दिखे ओर जमकर मांग करने लगे
भारी जाब्ता हुआ
वही पुलिस प्रशासन की बात करे तो सेकड़ो की संख्या में हाइवे पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा । लेकिन आमजन द्वारा आंदोलन शांत होता नजर नही आ रहा था । पुलिस ने टोल तक रोकने के लिए लंबे बेरिकेट लगाए गए।
छोड़े आंसू गैस के गोले
इतना ही नही मामला बिगता देख तथा आमजन को गुस्से को देखते हुए पुलिस ने चेतावनी के बाद जमकर आंसू गेस के गोले बरसाए जिसके बाद भीड़ थोड़ी बहुत बिखरती नजर आई लेकिन टोल मुक्ति को लेकर आमजन में रोष कम होने का नाम नही ले रहा था -लगी गाड़ियों की लम्बी कतार
तो उधर हाइवे जाम के चलते दोनों छोरो पर तिपहिया ओर ट्रकों की लंबी कतार देखी गई जिसके बाद घण्टो तक वाहन चालको को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ा।
इन बातों पर बनी सहमति
1) रॉड के दोनों साइड चार पहिया गाड़ी के सर्विस रोड बनेगा
2) एम्बुलेंस एवं अग्निसमान के आने जाने के लिए अलग से खास गार्ड रखे जाएंगे
3) दु पहिया वाहन लेन को 5 फिट किया जाएगा
4) अगले 15 दिन में पिंडवाड़ा से शिवगंज तक के सारे गड्ढे भरे जाएंगे
5) अगले 4 महीने में पूरे पिंडवाड़ा से शिवगंज तक के रोड पर डामर लेयर किआ जाएगा
6) सिरोही तहसील, शिवगंज तहसील ओर सुमेरपुर नगर पालिका के सभी चार पहिया निजी वाहन सिर्फ 1 रुपए में जाएंगे
7) 29, 30, 31 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक स्पेशियल कैम्प लगेगा 1 रुपये का पास बनाने के लिये