केंद्र की सहायता के बाद भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह फैल - गुलाबचंद कटारिया
खास खबरBy Sirohiwale
केंद्र द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने से प्रदेश के लोगों को वेक्सीन मिल सकी, राजस्थान की सरकार के भरोसे वैक्सीनेशन नहीं हो सकता-कटारिया
सिरोही, हरीश दवे | भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को जोधपुर संभाग के पत्रकारों की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया।
भाजपा जिला मिडियाप्रभारी चिराग रावल ने बताया कि वर्चुअल बैठक में जोधपुर संभाग के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष तथा जिला मीडिया प्रमुख तथा पत्रकारों ने भाग लिया।
वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए तथा पत्रकारों को जानकारी देते हुए कटारिया ने कहा कि संघ को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं उन्होंने कहा कि जिंदगी भर देश की सेवा करने वाले तथा मुसीबत में काम करने वाले देशभक्त संगठन जिसने भूकंप बाढ़ अकाल में राष्ट्र की सेवा करने में समर्पण का काम किया ऐसी संस्था जिस पर दुनिया का कोई व्यक्ति अंगुली नहीं उठा सकता उस पर षडयंत्र पूर्वक आरोप लगाकर राजस्थान सरकार द्वारा एसीबी के माध्यम से बदनाम करने की कोशिश की मैं निंदा करता हूं उन्होंने राजस्थान की जनता को आव्हान करते हुए कहा कि मूल्यों को स्थापित करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तो भी करेंगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक को भ्रष्टाचार के मामलों में घसीटना उचित नहीं है उन्होंने कहा कि एसीबी तब काम करती है जब किसी की शिकायत हो या रुपयों का लेनदेन हुआ हो या कोई परिवादी हो लेकिन इसमें से कोई भी कारण नहीं है फिर भी केस दर्ज करना उचित नहीं है
कटारिया ने कहा कि केंद्र की सहायता के बाद भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फैल रही है। उन्होंने कहा कि जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने देशवासियों को बचाने के लिए प्राण प्रण से प्रयास किए वही राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूर्णतया नाकारा साबित हुई। महामारी के समय में भी केवल राजनीति करती रही कोरोना से लड़ाई की जिम्मेदारी से भाग कर केवल भारत सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में ही व्यस्त रही उन्होंने कहा कि मानवता को बचाने के लिए भारत सरकार ने राजस्थान को हर तरीके से मदद पहुंचाने का काम किया उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के आने से पूर्व ही प्रदेश को पीएम केयर्स फंड से 1500 वेंटीलेटर उपलब्ध करवाएं जनवरी के पहले सप्ताह में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार को 201 करोड़ रुपए दिए पर्याप्त मात्रा में पीटीआई किट दवाइयां मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएं उन्होंने कहा कि जब कोरोना की दूसरी लहर ने राजस्थान को पूरी तरह अपनी चपेट मे ले लिया तब भी मोदी सरकार ने ऑक्सीजन तथा रेमडीएडेसीविर सहित अन्य जीवन रक्षक दवाइयां व उपकरण पर्याप्त मात्रा में राज्य सरकार को उपलब्ध करवाएं दुर्भाग्य है कि केंद्र की सरकार के द्वारा पूर्ण सहयोग के बावजूद राज्य की कांग्रेस सरकार नागरिकों की जीवन रक्षा व इलाज में पूर्णतया विफल रही राज्य सरकार ना तो केंद्र सरकार द्वारा आवंटित ऑक्सीजन को ला पाई और ना ही भेजी गई ऑक्सीजन का सही तरीके से वितरण कर पाई ना पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कर पाई उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा भेजे गए इंजेक्शन को पंजाब भेज कर निर्लज्जता की हद ही पार कर दी तथा केवल और केवल भारत सरकार पर इंजेक्शन नहीं भेजने का आरोप लगाती रही गरीब व्यक्ति इलाज के लिए भटकता रहा तथा अस्पतालों में लाखों रुपए में बेड बिकते रहे इन सबसे बेपरवाह मुख्यमंत्री तो राज्य के नागरिकों को संकट के समय भगवान भरोसे छोड़ कर घर में बैठे रहे और 16 महीने से मुख्यमंत्री कार्यालय के ताला लगा हुआ है कटारिया ने कहां की मोदी सरकार ने वैक्सीन को मुफ्त में देने का कार्य किया लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने उसी वैक्सीन को कचरे में फेंकने का काम किया उन्होंने कहां की कोरोना काल में सेवा की जगह कांग्रेस ने जमकर घोटाला किया उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने हजारों की संख्या में ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर ब्लैक लिस्टेड कंपनी से कीमत से कहीं ज्यादा रेट में खरीदा मसलन ₹32000 में केंद्र की सरकार को मिलने वाले ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर को राजस्थान सरकार ने ₹50000 में खरीदा और इसका भी 90% अग्रिम भुगतान कर दिया वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिना काम में आए धूल चाट रहे हैं और इनमें से 60% ऐसे हैं जिनका अग्रिम भुगतान होने के 2 महीने बाद अभी तक भी डिलीवरी नहीं हुई इस प्रकरण में साफ तौर पर सरकार की मिलीभगत से बड़े घोटाले की बू आ रही है कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कटारिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया उन्होंने कहा कि राजस्थान में बढ़ती बेरोजगारी दर का आलम यह है कि अब शातिर ठगों द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर उनके साथ ठगी का बड़ा खेल खेला जा रहा है सरकारी नौकरियों में जहां शिक्षक सेना और रेलवे बोर्ड की भर्तियों के नाम पर ठगी हो रही है तो निजी कंपनियों में देश के साथ विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर राज्य के लाखों युवाओं को ठगी का शिकार बनाकर पैसे हड़पे जा रहे हैं कटारिया ने कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को झूठे सब्जबाग दिखाने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था उसे पूरा करने के लिए मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला की अध्यक्षता में एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया लेकिन दुर्भाग्य है कि ढाई वर्ष से नियमितीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि बिजली बिल के माध्यम से जनता को लूटने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की बात करने वाली गहलोत सरकार ने भाजपा की सरकार द्वारा प्रारंभ की गई ₹837 की सब्सिडी को 19 महीने तक रोक कर किसानों पर कुठाराघात किया है पीने के पानी पर भी अतिरिक्त चार्ज लगाकर पानी में आग लगाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है हालात यह है कि शहरों में दी टैंकर माफिया सक्रिय है और लोगों को अधिक कीमत देकर पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है वर्चुअल बैठक में कटारिया ने कहा कि राजस्थान में अपराध बेलगाम हो गए हैं प्रदेश भर में बढ़ रही शर्मनाक घटनाओं से राजस्थान शर्मसार हो रहा है एंबुलेंस अस्पताल स्कूल कार्यालयों में महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार की घटना और उस पर सरकार का रुख प्रदेश की डरावनी स्थिति को बयां कर रहा है दुर्भाग्य है कि आज राजस्थान बलात्कार के मामले में देश में नंबर वन पर है महिला अत्याचार में नंबर 2 पर है बाल तस्करी में नंबर एक पर है साइबर क्राइम में नंबर एक पर है प्रदेश मै विकास ठप्प होने का आरोप भी कटारिया ने लगाया वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित जोधपुर संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धनेटिया जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल उपस्थित थे।