उथमन टोल प्लाजा पर प्रदर्शन पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही,,, ब्यूरो न्यूज़
सिरोही के पालड़ी एम के पास उथमन टोल प्लाजा पर आज जिले भर के वाहनों को टोल फ्री करने को लेकर विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने धरना दिया
आज सुबह भारी संख्या में उथमन टोल नाके के पास धरना स्थल पर भारी संख्या में कई ऑटो रिक्शा गाड़ियों की लाइन और कतार लग गई थी और सभी ने भरपूर सहयोग दिया और हजारों की संख्या में धरना स्थल पर लोढ़ा के साथ में मौजूद रहे
धरने के बाद एन एच 62 पर जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उधर पुलिस ने गुजरात से आने वाले वाहनों को डाइवर्ट किया तो कुछ गोयली चौराहे से यातायात डायवर्ट किया गया तो वहीं राजस्थान के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को शिवगंज के पास रोक दिया प्रशासन ने हाईवे जाम नहीं करने कीप्रदर्शनकारियों से अपील भी की इसिके तौर पर भारी पुलिस बल तैनात है। उधर विधायक संयम लोढ़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारा धरना शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत चल रहा है और हम कानून की पालना कर रहे हैं मगर 3 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी टोल प्रशासन और और स्थानीय प्रशासन हमसे बात करने नहीं आया हमारा सब्र का बांध टूट रहा है हम लोगों की जन समस्या और इस टोल नाके पर व्याप्त गुंडागर्दी और रोड की समस्या को लेकर बैठे तो उधर धरने पर बैठे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का उपयोग किया तो भी टोल प्लाजा की ओर बढ़ने लगी तो फिरपुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे कुछ लोग तितर-बितर हो और वापस इधर-उधर भागने लगे थोड़ी देर के बाद वापस लोग एक साथ इकट्ठे हो गए जानकारी मिल रही है कि प्रशासन और एलएनटी प्रशासन और पुलिस बटालियन मौके पर पहुंच रही है