अजित विद्या मंदिर व एस.पी. नर्चर स्कूल में सयुंक्त रूप से मनाया विश्व योगा दिवस
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही । अजित विद्या मंदिर एवं एस. पी. नर्चर स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में योगा कैपिटल ऋषिकेश में रहने वाली अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक पल गहलोत ने शिरकत की । पल ने बताया कि कैसे योग ने उनके जीवन में सकरात्मक परिवर्तन किए और उन्होंने कॉरपोरेट की भाग दौड़ भरी जिंदगी को छोड़ अपने मन की सुनी और योग को अपने जीवन के अंग बना लिया। इस दौरान पल ने बच्चों के साथ योगभ्यास और उन्हें कई तरह के आसन करना सिखया। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरह योग करके वे पढाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते है स्ट्रेस आउट रह सकते है। बच्चों ने भी अपनी ट्रेनर बातों को अपने रोजमर्रा के जीवन का अंग बना कर स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। संस्था प्रधान जगदीश सांखला विद्यालय ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि पल मूलरूप से सिरोही की निवासी है और वर्तमान ऋषिकेश में रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रसार का काम कर रही है उनसे प्रेरणा लेकर हमें भी इस काम में उनका सहयोगी बनकर भरतीय योग को दुनिया के कोने कोने तक पहुँचना होगा। इस दौरान उन्होंने पल गेहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को करो योग रहो निरोग का मूल मंत्र भी दिया। कार्यक्रम में वाणी इंदौरा, कविश शाह, तक्ष खत्री, रुद्राराज सिंह, अर्पिता सुथार, आयुषमान सिन्हा, मानव कुमार, भूमिका, नितयांश सिंह, भव्य राज सिंह, श्रेष्ठा जोशीइस, कशिश खण्डेलवाल, अर्णव कुमार,हिमांशी माली,वेदांत पुरोहित,सुलक्षी रावल, वेद भाटी ,तनिष्क सिंदल और तनिष्का सिंह आदि बच्चों ने योग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। एस. पी. नर्चर प्रभारी सरोज शर्मा ने वर्तमान परिस्थितियों में योग द्वारा स्वयं को किस तरह सकारात्मक रखा जा सकता विषय पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अथिति के रूप में नवीन माथुर, हनुमान सिंह, पोकर राम , मीना , टीना गाड़िया उपस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह डाबी, संजय सिंह राठौड, रोहित जानी , जयराज रावल ,ललित कुमार, मनीष कुमार, योगेश कुमार, प्रकाश खत्री ,पी सी गेहलोत, सुमत शेखावत ,टीना रावल, अनीता पालीवाल, मोहन कँवर सहित विद्यालय स्टाफ ऑनलाइन उपस्थित रहा।