By Sirohiwale
									                                    शिवगंज। सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में डीएमएफटी(DMFT) योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो का विधायक संयम लोढ़ा सोमवार को शिलान्यास करेंगे।
जानकारी के अनुसार विधायक लोढ़ा इस प्रकार से निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
- ७ जून सोमवार की सुबह ९ बजे ग्राम पंचायत पोसालिया में राडबर चोटिला से गौतम ऋषि महादेव मंदिर तक बनने वाली १३ किलोमीटर सडक़
- ७ जून सोमवार सुबह पौने दस बजे ग्राम पंचायत मोछाल में जोगापुरा से मोछाल तक ३.५ किलोमीटर सडक़
- ७ जून सोमवार सुबह १०.४५ बजे ग्राम पंचायत पालड़ी एम में पालड़ी एम से उथमण तक ४ किलोमीटर सडक़
- ८ जून मंगलवार की सुबह ९ बजे खाम्बल में खाम्बल से अणगौर तक २.५ किलोमीटर सडक़,
- ८ जून मंगलवार सुबह १० बजे वैलांगरी से हनुमान मंदिर के बीच सडक़ पर पुलिया निर्माण कार्य,
- ८ जून मंगलवार ११ बजे आमलारी में पुनावा से आमलारी तक ३ किलोमीटर सडक़ कार्य 
- ८ जून मंगलवार ११.५० बजे रतनगढ में रतनगढ से मेरमांडवाडा पोसितरा तक १.५ किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य