By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
राष्ट्रीय पक्षी बीमार नर मोर का इलाज करवाया
रिपोर्ट किशन माली
पिंडवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के गाव कोजरा में लगातार कई दिनों से मोर घायल व बीमार स्तिथ में मोर मिल रहे है। वही बुधवार भी नर मोर का प्राथमिक ऊपचार सुरु करवाया।
जानकारी अनुसार यहा से नजदीक कोजरा गाव में पूर्व में भी 4 घायल व मोर बीमार होने की सूचना पर वन विभाग व वन्यजीव प्रेमियों ने उसका ऊपचार करवाया था। वही बुधवार के दिन दोपहर 3 बजे के आसपास टहल रहे लोगो ने एक खेत मे बीमार मोर को देखा जो उड़ने में काफी असमर्थ था लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
वन विभाग से रेस्क्यू के लिए इंचार्ज अंजू चौहान वन्य जीव प्रेमी भरत टांक मोके के लिए घटनास्थल पहुचे जहा बीमार मोर एक खेत मे पाया। जहा से उसे इलाज के लिए शहर के राजकीय पशु चिकित्सालय पिंडवाड़ा लाया गया।
जहा पशु चिकित्सक ने बीमार नर मोर का ताबड़तोड़ प्राथमिक ऊपचार सुरु किया।
जिसके वन विभाग के अधिकारियों ने बीमार मोर वन विभाग के कार्यलय ले गए जहा उसका देखभाल व रख रखाव किया जा रहा है। जहा पूर्व में भी तीन नर मोर और एक मादा मोर बीमार पाया गया था।