By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालन्द्री में सिरोही ब्लाक स्तर का कोविड केयर सेन्टर की स्थापित किया जा रहा है।
उसकी तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी एसडीएम हसमुख कुमार ने शनिवार को ब्रह्मधाम कालन्द्री पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्रह्मधाम के सभा भवन में स्थापित हो रहे कोविड केयर सेन्टर की विभिन्न सुविधाओं के संदर्भ में ब्रह्मधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा व विचार विमर्श किया।
साथ ही बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी व सीएचसी प्रभारी डाॅ एन डी चारण से कोविड केयर सेन्टर में लगने वाले मेडिकल स्टाफ दवाई साफ सफाई आदी के संदर्भ में जानकारी ली।
एसडीएम ने बताया कि सोमवार से कोविड केयर सेन्टर प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद रिदुआ जसवंतपुरा व समाजसेवी व भामाशाह नटवरलाल पोसिन्तरा से एसडीएम हसमुख कुमार ने दूरभाष पर बात कर मानव सेवा के लिए नेक और सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
इस दौरान रेवदर पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र सिंह देवड़ा बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी सीएचसी प्रभारी डाॅ एन डी चारण जेईएन नवीन कुमार ब्रह्मधाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ईश्वर तंवरी जेठाराम मेरण्डवाडा प्रभाराम नून सुरेश जुगनू वलदरा शंकरलाल कालन्द्री मुनिम चुनीलाल उनाराम भरत कालन्द्री आदी मौजूद रहें।