राजस्थान दिवस प्रदेश के वीरों की वीरता और बलिदान को नमन का अवसर : जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जिला स्तर पर राजस्थान दिवस समारोह आयोजित
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिला स्तर पर राजस्थान दिवस पर समारोह राजकीय माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन के हाॅल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकार मावाराम गरासिया सिरोही द्धारा भजन, दुर्गादेवी पादरला जिला पाली व निलम द्धारा राजस्थानी नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी गई। जिसमे तेरह ताली, गैर, गौरबंद, वालर, घुमर जैसे नृत्यों की प्रस्तृति कलाकारों द्धारा दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया।
इस मौके पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि राजस्थान उत्सव प्रदेश के वीरों की वीरता तथा बलिदान को नमन करने का एक अवसर है। किसी भी क्षेत्र की पहचान वहां के नागरिकों की पहचान कर्मठता , त्याग एवं बलिदान से होती है। इस अवसर पर हमें यह भी संकल्प लेना है कि राजस्थान को हम सभी को ओर प्रगति के पथ आगे ले जाना है। राजस्थान की संस्कृति, लोक-नृत्य, कलाएं, एवं व्यंजन आदि की सम्पूर्ण भारत देश अथवा विदेशों में भी एक विशिष्ट पहचान है। त्याग , प्रेम, शौर्य व सौदर्य राजस्थान की कण, गण में बचा है। मंच का संचालन दिलीप शर्मा ने किया।
इस समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक,अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम खोड , उपखंड अधिकारी हंमसमुख कुमार , तहसील दार नीरजा कुमारी, नगरपरिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सयोजक राजेंद्र सांखला, ब्लाॅक के जयन्ती लाल माली इत्यादी मौजूद रहे।