भारत भवन में धुलेंडी व राजस्थान दिवस मनाया
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
मुंबई | दक्षिण मुंबई के कालबादेवी क्षेत्र के प्रिंसेस स्ट्रीट के पास भारत भवन में पूर्व मंत्री राज के.पुरोहित के कार्यालय में राजस्थानी प्रवासियों के साथ कोरोना गाइड लाइन की पालना को ध्यान में रखते हुए तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाया।और राजस्थान दिवस भी मनाया गया।होली के पावन पर्व पर पूर्व मंत्री व महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी समाज के प्रदेशाध्यक्ष राज के.पुरोहित ने सभी प्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने परिवार के साथ बिना किसी काम से बाहर नहीं निकले और यह कोरोना का दूसरा राउंड शुरू हो गया है जो आप अपने शरीर को सुरक्षित रखने की बात कही।उन्होंने बताया कि कोरोना काल को लेकर सभी व्यापारियों की कमर तोड़ दी है।कोरोना के कम पड़ने पर प्रवासियों ने अपने आप दुकानों पर व्यवसाय कर जैसे तैसे गाड़ी पटरी पर लाने का प्रयास किया तो फिर कोरोना ने व्यापारियों व मजदूरों की कमर तोड़ने का काम किया है।
जिससे पुरोहित ने दुःख जताया और प्रत्येक को मास्क,सेनेटाइजर व सोशियल डिस्टेंस रखने की हिदायत दी।इस स्नेह मिलन समारोह में कल्याणसिंह सांकरणा,बाबूसिंह सांकरणा, हरिसिंह मुलेवा,मांगीलाल वचावत सांकरणा,अरविंदसिंह बाड़वा,रतनलाल जानी, रमेश प्रजापत,अनराजसिंह नोरवा, ईश्वरदास वैष्णव, राजू बी.कलापुरा,जितेंद्रसिंह राठौड़,दलपत पुरोहित गोलाणा,आशुसिंह डुडसी, मंगल पुरोहित मुड्त्तरा समेत दर्जनों प्रवासी बंधु मौजूद रहे।