By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | जिले में ‘‘एमनेस्टी योजना-2021‘‘ के व्यापक प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं। इसी क्रम में जिले की पंचायत समिति पिंडवाडा के गाव स्वरूपगंज एवं सिरोही रोड मे समस्या समाधान बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभाग के वृृत सिरोही के वाणिज्यिक कर अधिकारी हठे सिंह भाटी एवं कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी सुरेश कुमार सुथार ने इस योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुये इसका अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु व्यापारी वर्ग को प्रोत्साहित किया। साथ ही वहां व्यापारिक संगठनों तथा कर सलाहकारों को इसमें सक्रिय एवं सहयोगात्मक भूमिका अदा करने हेतु आग्रह किया गया। बैठक के दौरान इस योजना के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही साथ आईटीसी वैरीफिकेशन संबंधित समस्याओं का भी समाधन एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। व्यवहारी वर्ग ने आश्वासन दिया कि वे इस योजना का अधिकाधिक लाभ लेते हुये विभाग में सभी मदों की बकाया मागों के आनलाईन टाॅस्क डाल निस्तारण में सहयोग करेंगे।
स्वरूपगंज बैठक में पवन कुमार, शैलेन्द्र रावल, रजत रावल, विश्वास अग्रवाल तथा सिरोही रोड बैठक में छगन लौहार, मगनलाल, धीरज मालवीय, भावेश मालवीय, सुरेश प्रजापत सहित अनेक व्यापारीगण, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा कर सलाहकार/सीए उपस्थित थे।