मनोहर सिंह राजपुरोहित अपहरण कांड की जांच अब करेगी सीबीआई
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
एड राज के पुरोहित की चेतावनी ओर राजपुरोहित महासभा व संघर्ष समिति की चेतावनी का हुआ असर।
रिपोर्ट हरीश दवे
मुम्बई | पाली जिले के नेतरा गाँव से साढ़े चार साल पहले अपहृत हुए बालक मनोहर सिंह नेतरा अपहरण कांड की जांच अब सीबीआई करेगी जिसको लेकर राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने भारत सरकार के सचिव डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिग को फालना में दर्ज केस को सीबीआई को सौपने को लेकर पत्र लिखा। पाली जिले के नेतरा गॉव से अपहृत बालक मनोहरसिंह नेतरा का अपहरण साढ़े चार साल पहले राजस्थान की भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ था उसके बाद प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार आई।
अपहृत मनोहर के माता पिता ने अब तक राजस्थान सरकार, पुलिष, मन्त्री,सांसद, विधायक सबको गुहार लगाई व 600 से ज्यादा ज्ञापन पत्र सौपे लेकिन कोई सुराग राजस्थान पुलिस नहीं लगा सकी हालांकि इसको लेकर राजपुरोहित समाज ने भी अवश्य संघर्ष किया व ज्ञापन सौपे।
गत फरवरी माह में यह प्रकरण तब गर्म हुआ जब मुम्बई राजपुरोहित महासभा ने हुंकार भरी ओर पूर्व मंत्री एडवोकेट राज के पुरोहित को इस प्रकरण के राजफाश को लेकर संघर्ष के लिए अधिकृत किया तब उन्होंने नेतरा गाँव मे मनोहर के परिजनों व समाज बन्धुओ को मिले व पाली जिला पुलिस अधीक्षक व राजस्थान पुलिस के उच्चा धिकारियों से बात चीत की ओर सीबीआई जांच की मांग की तथा इस माह महारास्ट्र सरकार के राज्यपाल को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग की ओर 4 अप्रैल को मुम्बई के आजाद मैदान में 36 कॉम प्रवासी महासंघ व राजपुरोहित महासभा ने धरने की चेतावनी दी और गत 17 मार्च को सुमेरपुर में राजपुरोहित समाज की संघर्ष समिति के विशाल ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन में एडवोकेट राज के पुरोहित ने संघर्ष समिति के अन्य नेताओं के साथ हुंकार भरी ओर राज के पुरोहित ने सिंह गर्जना करते हुए प्रतिज्ञा की ओर कहा कि जब तक मनोहर सिंह राजपुरोहित अपहरण प्रकरण का पर्दाफाश नही होता वो गेंहू से बनी कोई चीज नही खाएंगे ओर राजस्थान सरकार को चेताया कि इस प्रकरण में पूरा राजपुरोहित समाज और 36 कॉम की जनता की मांग है कि राजस्थान सरकार इस अपहरण का राज फाश करे अन्यथा जांच सीबीआई को सौपे अन्यथा सुमेरपुर के बाद अगला विशाल धरना जयपुर में होगा जिसमें दो लाख से ज्यादा जन न्याय की लड़ाई में धरना देंगे।
राजपुरोहित महासभा,संघर्ष समिति व 36 कौम की हुंकार के बाद राजस्थान सरकार हरकत में आई और 20 मार्च को राजस्थान सरकार गृह विभाग की जॉइंट सेक्रेटरी नलिनी काठोलिया ने सचिव डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग को पत्र लिख फालना(पाली) पुलिष थाने में दर्ज एफआईआर 152/2016 को सीबीआई जांच के लिए रेफर किया।मनोहर सिंह नेतरा अपहरण कांड को सीबीआई को सौपे जाने को लेकर मुम्बई राजपुरोहित महासभा व 36 कौम प्रवासी महासंघ ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह सत्य और न्याय की जीत है और राजस्थान सरकार द्वारा देरी से लेकिन अभी ही सही उचित कदम है ओर सीबीआई जांच के बाद मनोहरसिंह राजपुरोहित अपहरण कांड खुलने की आशा बलवती है।