राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विधायक संयम लोढा व जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने खिलाई दवाई
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही,,, न्यूज़ ब्यूरो
चिकित्सा विभाग सिरोही के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विधायक संयम लोढा व जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई
।मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार व प्रधानाचार्य नरेन्द्रसिंह सिंदल के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा , अध्यक्ष जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी , विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती गंगा कलावंत का रहा
।विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के प्रभारी गोपालसिंह राव , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेश गौतम , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य राकेश कुमावत,जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल माथुर , ब्लाक चिकित्सा अधिकारी एसएस भाटी व चिकित्सक विवेक जोशी के देखरेख में 500 बालिकाओं को एजबेन्डाडोल की गोलियां खिलाई गई ।
समारोह को विधायक संयम लोढा , जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी , मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी राजेश माथुर व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती गंगा कलावंत ने सम्बोधित किया ।बालिकाओं से विधायक व जिला कलेक्टर ने व्यक्तिगत चर्चा करके समस्याओं को सुना ।बालिकाओं की जिज्ञासा को सुनकर समस्याओं होने पर व्यक्तिगत मिलने को कहते हुये निस्तारण करने को कहा । केरियर निर्माण हेतु सुझाव दिये ।बालिकाएं हर्षित होकर प्रश्नोत्तर करती रही
।कार्यक्रम में महेन्द्र कुमार प्रजापत , शीतल कुमार मारु , गोपालसिंह राव , दिलावर खान ,देवीलाल , रमेश कुमार , श्रीमती इन्द्रा खत्री , अनिता चव्हाण , ललिता देवन्दा , वर्षा त्रिवेदी , प्रियंका शर्मा , भंवरसिंह राठौड़ ,ममता कोठारी ,विजय लक्ष्मी ,सुमन कुमारी , शर्मीला डाबी,रीना कोटेसा , भारती सुथार,विक्रमादित्य सहित सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा ।संस्था प्रधान नरेन्द्रसिंह सिन्दल व कार्यक्रम व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने सभी का आभार जताया ।