जर्जर अवस्था मे झाड़ोली सिवेरा सम्पर्क सड़क, सदैव दुर्घटना का अंदेशा
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | जिले के हाइवे ओर 4 लेन हाइवे से गुजरने वाली सड़के अनेक स्थानों पे क्षतिग्रस्त है और जगह जगह खड्डे पड़ गए है जिसमे पिंडवाड़ा से बारी घाट, पालड़ी अनादरा चौराहा से रेवदर मार्ग जिला मुख्यालय पे अनादरा चौराहा बाय पास से विजय पताका से आम्बेश्वर जी आगे तक 4 लेन हाइवे अथॉरिटी ओर सानिवि की कलई तो उजागर हो रही है जिसका खामियाजा वाहन कर व टोल कर अदा कर चलने वाले वाहन धारक व यात्री उठा रहे है वही हाइवे से सुदूर गाँवो व आदिम जाति बाहुल्य गाँवो की टूटी खड़देनुमा सड़को की सुनवाई करने वाला कोई धणी धोरी नही है जिसका संकट गावो के ग्रामीण भुगत रहे है। सिरोही से पिंडवाड़ा हाइवे नम्बर 14 झाड़ोली गाँव से सिवेरा राजपुरा चामुंडेरी नाना को जोड़ने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है की राहगीर, दुपहिया वाहन, व बड़े वाहनों को वहां से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों व गुजरने वाले वाहन धारकों ने बताया की इस सड़क से 5 किलोमीटर तक अगर सफर करना है तो शरीर मे कही पर भी नुकसान हो सकता है और आपको सीधे ही अस्पताल जाना पड़ सकता है हर स्थान पर खड्डे ही खड्डे नजर आते है और इस सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरे दिन चलता रहता है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है मगर सार्वजनिक निर्माण विभाग की नींद अभी तक नही उड़ी है यहां के विधायक भी लम्बी नींद में सोए हुए है इसी सड़क पर झाड़ोली की ग्राम पंचायत, मॉडल स्कूल, संस्कृत स्कूल, इआईटीआई भी आई हुई है पर जिम्मेदार अधिकारी व जन प्रतिनिधियों को जन हित मे कोई कारवाई करने की सुध नही है क्यो की यह इलाका आदिम बाहुल्य है।
नेशनल हाइवे 14 को जोड़ने वाली यह संपर्क सड़क पाली जिले से जोड़ती है जिस पर भारी वाहन ओर ओवरलोड वाहनों के गुजरने की बहुतायत है वही मादक पदार्थ तस्करों के लिए भी यह रोड सुलभ है जहां न तो कभी यातायात पुलिस न पुलिष विभाग की जांच होती है ओर संपर्क सड़क जो सिवेरा जाने वाले राहगीरों की थी उस पर भारी वाहन जरूरत से ज्यादा गुजरते है जिससे सड़क पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
अब तो भगवान ही बता सकता है भारी वाहनों के आने जाने से ये छोटी सड़क जल्दी टूट जाती है भारी वाहन जो ओवर लोड के होते है वो रोज बड़ी मात्रा में तेज गति से गुजरते है जिनसे दुर्घटना की आशंका सदैव रहती है और बाइकर जरा सी भी असावधानी या खड्डे में जाने पर फिसलते व चोटिल होते है पर सानिवि की उदासीनता से इस सड़क मार्ग की मरम्मत कब होगी इस प्रश्न का जवाब आम जन के पास भी नही है।