शराब की दुकानों के आवंटन के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
विडियो कांफेंसिग के जरिए ई-मित्र धारको को प्रशिक्षण दिया गया
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये राज्य में आबकारी बंदोबस्त हेतु मदिरा कम्पोजिट दुकानों के लिये अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से ई-निलामी (ई. बोली) प्रक्रिया के करने हेतु विभिन्न चरणो में ई. बोली आमंत्रित की जानी है। ई-नीलामी हेतु पंजीकरण एवं नियमों के जानकारी जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर वीडियों क्राॅफ्रेसिंग जरिए ई-आक्शन के संबंध में कलक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल से जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीणा, सिरोही आबकारी निरीक्षक पोकरलाल , आबूरोड निरीक्षक ईश्वरसिंह, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय सिरोही के सूचना सहायक सुरेश कुमावत द्धारा स्थानीय सेवा प्रदाता एवं ई-मित्र कियोस्क धारकों को तकनीकी जानकारी एवं प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
वीसी के जरिए प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार यानि 12 फरवरी से ही प्रारंभ हो चुकी है आमजन द्वारा कम्प्यूटर, ई-मित्र केन्द्रों, लोकल सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से नीलामी हेतु निःशुल्क पंजीकरण किया जाकर प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस ई-नीलामी के लिए निःशुल्क पंजीकरण हेतु आवेदक को ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, पेन कार्ड या आधार कार्ड, आवेदक के बैंक खाते का विवरण व बैंक का कैंसिल चेक एवं निर्वाचन विभाग द्वारा जारी ईपिक कार्ड अथवा ड्राईविंग लाईसेंस की आवश्यकता होगी।
पंजीकरण की प्रक्रिया में ई-मेल आईडी एवं मोबाईल नम्बर के द्वारा जरिये ओटीपी पंजीकरण किया जाकर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड किया जायेगा। सफलता पूर्वक पंजीकरण उपरान्त जिन मदिरा दुकानों हेतु नीलामी में भाग लिया जाना है उनका चुनाव किया जाकर आवेदन शुल्क एवं अमानत राशि का भुगतान एमएसटीसी लिमिटेड जयपुर के पक्ष में देय हो, को बैंक में जमा करवाया जाकर किया जा सकता है। भुगतान होने के उपरान्त 23 से 27 फरवरी तक प्रातः 11 बजे से सांयं 4 बजे तक बोली लगाई जावेगी। दुकानों का जिलेवार व नीलामी की दिनांकवार विवरण एवं उनके आवेदन शुल्क न्यूनतम रिजर्व प्राइस एवं अमानत राशि का विवरण विभागीय वेबसाईट एवं एम.एस.टी.सी. लिमिटेड की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
इस वीसी के जरिए जिले एवं ब्लाॅक स्तर के विभिन्न स्थानीय सेवा प्रदाता एवं ई-मित्र कियोस्क धारकों द्वारा ई-आॅक्शन के संबंध में उक्त प्रक्रिया एवं तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई तथा शंकाओं का भी मौके पर ही समाधान किया गया।
इस वीसी में ब्लाॅक में वृत निरीक्षक एवं समस्त स्थानीय प्रदाता, ई मित्र कियोस्क धारक मौजूद रहें।