एस पी कॉलेज में मनाई विवेकानंद जयंती कॅरियर गाइडेन्स मुहिम की शुरुआत
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही। एस. पी. कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस वेबिनार के माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिले के एडिशनल कलेक्टर श्री राहुल जैन रहे। जैन ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस दौरान कॉलेज के छात्रों से अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करें एवं उसके प्रति समर्पित रहें साथ ही जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम करना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों मिहिर, रणजीत, जितेंद्र, आकाश आदि के द्वारा यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान स्वयं को कैसे मोटिवेट रखा, लक्ष्य कैसे निर्धारित किया जाय जैसे कई सवालों के जवाब भी दिए।
कार्यक्रम में कॉलेज सहनिदेशक आदित्य पटनी ने जीवन निर्माण की प्रेरणा देते हुए कहा कि अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से परिश्रम किया जाय तो सफलता निश्चित है। साथ ही उन्होंने बताया कि कॉलेज की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं और करियर गाइडिंग को लेकर विद्यार्थियों के लिए एक मुहिम चलाई जाएगी जहाँ देश की प्रेरणादायी शख्सियतों के जीवन अनुभवों से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया जाएगा। जिससे कि वे जीवन में निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हो सकें। वेबिनार का संचालन युवा विकास कार्यक्रम संयोजक हितेश सुथार एवं दिनेश सेन ने किया। वेबिनार में डिन अकादमिक जे आर लोहार, डिन प्रशासन मनीष परमार एवं प्राध्यापक अंशु नरूका, मनीषा सिंदल आदि मौजूद रहें।