विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के साथ सामान्य व्यवहार करें-कलेक्टर
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही: ब्यूरो रिपोर्ट
आज राजकीय महाविद्यालय सिरोही के सेमीनार हॉल में विशेष आवश्यकता वाले पूर्व चिन्हित् बालक-बालिकाओं को एलिम्को कानपुर से प्राप्त अंग उपकरण का वितरण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलक्टर महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार सोलंकी मुख्य अतिथि, श्री अजय शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सिरोही अध्यक्ष एवं श्री अमर सिंह देवडा एडीपीसी समग्र शिक्षा अभियान, श्री मूलशंकर मेघवाल सहायक निदेशक, डॉ. राकेश चौधरी फिजीयोथेरेपिस्ट एवं श्रीमती नेहा पत्नी जसवंत जैन विशिष्ट अतिथि के रुप में रहे।
शिविर में जिले से कुल 124 विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं ने अपने अभिभावक एवं शिक्षक के साथ भाग लिया शिविर में श्रवण यंत्र 41, ट्राईसाईकिल 05, व्हील चेयर 07,कैलीपर्स 27, बैसाखी 04. स्मार्ट छडी 02, ब्रेलकिट 02, रोलर 06, सीपी चेयर 05 एवं एमआर किट चिन्हित बच्चों को अतिथियों के द्वारा वितरित किये गये।
शिविर में एमआर होम शिवगंज तथा संस्कार विशेष विद्यालय मण्डार के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गयी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर महोदय ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार करने तथा बच्चों के अभिभावक व शिक्षकों को इन्हें मुख्यधारा में लाने तथा शिक्षण कराने हेतु अभिप्रेरण प्रदान किया।
समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधि के सम्बन्ध में सहायक परियोजना समन्वयक श्री कान्तिलाल खत्री ने सदन को अवगत कराया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, श्री अमर सिंह देवडा द्वारा राज्य सरकार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांगों हेतु संचालित कार्यक्रम एवं योजना का लाभ लेने के लिएअभिभावकों एवं शिक्षकों को जागरुक रहने का आह्वान किया एलिम्को कानपुर से विशेष दक्ष व्यक्तियों ने अंग उपकरण की फिटिंग एवं अभिभावकों को परामर्श प्रदान किया। शिविर में श्री दुर्गेश गर्ग सहायक परियोजना समन्वयक, श्री देवेश खत्री, श्री नरेन्द्र सिंह आढा, श्री मनोहर सिंह चारण कार्यक्रम अधिकारी शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला। श्री कैलाश जीनगर जिला समन्वयक समावेशित शिक्षा, श्री सुनिल गुप्ता, श्री कमलेश ओझा संदर्भ व्यक्ति, श्री गणपतलाल, श्री ज्वाला प्रसाद श्री विजय कुमार श्री मोहनलाल,मनीष कुमार, शैतान कुमार एवं मोहन राणा द्वारा शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।