विधानसभा में आता है उभाल,जब आते है लोढा के सवाल
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही,,,,,, लालजी
आज की तारीख में विधानसभा में कद्दावर नेता के तौर पर संयम लोढ़ा जी का नाम ऐसे भी बहुत चर्चित व सुर्खियों में है..
विधानसभा प्रश्नकाल में सबसे पहले संयम लोढ़ा का नाम जरूर आता है..हर समस्या को गंभीरता पूर्ण तरीके से उठाना उनकी बेहतर कार्यशैली का परिचायक है..।..निकट भविष्य में अगर मंत्री पद मिलता है तो सिरोही जिले को विकास की गति मिलेगी... क्योंकि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह जी द्वारा यह कहा गया था.. अकेले भारी है बीजेपी के ऊपर उन्हें बोलने तो दीजिए आपको डर किस बात का है
लोढ़ा जी द्वारा विधानसभा में प्रश्न
पूर्वति सरकार के कई कार्यों पर प्रश्न चिन्ह लगाएं...जिससे उन्हें बोलने के लिए कई बार बीजेपी विधायकों द्वारा रोका गया...।
यह बात तो तय है कि निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने विधानसभा में अपने तीखे तेवरो से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो के साथ भिड़ंत छेड़ दी है...विधायक लोढा ने विधानसभा में प्रश्न काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सदन के सामने लाए हैं... विषय के साथ घेरा भी है। 5 अगस्त को समाप्त हो रहे विधानसभा सत्र से पूर्व क्या लोढा जी सिरोही जिले की ओर समस्याओं पर सदन का ध्यान आकर्षित करेगे...वही इससे पूर्व भी कई गम्भीर विषय सदन में उठा भी चुके है...अब इन समस्याओं को कितनी जल्दी दूर किया जाता है वह देखने वाली बात है...। लेकिन आने वाले समय में सिरोही के लिए और सिरोही जिले के विकास के लिए पूरी तरह अपना दमखम लगा रहे हैं इसमें कोई संदेह नही... जैसे विधानसभा में शिक्षा से वंचित बच्चों का मामला हो या पेयजल समस्याओं का मामला हो गोचर भूमि का मामला हो पशुपालन मै रिक्त पदों का मामला हो गौशालाओं का मामला हो सारणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का मामला हो माउंट आबू का मामला हो...अनगिनत मामलों के साथ सिरोही की आवाज बुलंद है... जिस प्रकार आज संयम लोढ़ा के लिए पूरी सरकार समर्थन में आ जाती है...
देखने वाली बात है जिस प्रकार बीडी कल्ला द्वारा भी लोढ़ा का समर्थन किया गया था विधानसभा में इन्हें बोलने दो यह जो बात बता रहे हैं वह सच से प्रेरित है और सच्चाई सदन में रखना और पूरी बात रखना उनका हक है जिस पर हंगामा भी हुआ था लेकिन सिरोही विधायक द्वारा विधानसभा में सिरोही जिले की समस्या से पूरी तरह अवगत करा दिया है और सीवरेज का कार्य और टाउन हॉल का कार्य तो स्वीकृत करवा दिया अब आगे देखना है विकास की ओर अग्रसर होगा...।
ऐसे में मंत्री पद मिलता है प्रदेश विकास की राह पर नवीन आयामो की ओर आगे बढ़ेगा...एक ऊर्जावान शक्ति से ओतप्रोत हर पहलुओं की गहनता से जानकारी वाले नेता है...जिन्होंने हर वर्ग का दर्द समझा है और अपनी बुलन्द आवाज से विधानसभा में अपनी बात सरकार तक पहुँचाई...सिरोही के विकास के लिए ऐसे नेता जी की सख्त आवश्यकता है जिससे पिछड़े जिले की सूची से सिरोही बाहर निकल सकें।