By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
आज नगरपरिषद सिरोही की गन्दी बस्ती सुधार समिति की बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज पुरोहित की अध्यक्षता में तथा आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी की उपस्तिथि में सभा भवन में आहूत की गई।
जिसमें सभी सदस्यों ने अपने सुझाव के माध्यम से निम्नलिखित निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमे कच्ची बस्ती के पट्टे से वंचित परिवारो को वर्ष 1991 के नियमन के तहत पट्टे जारी करने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक कच्ची बस्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, सभी कच्ची बस्तियों के प्रत्येक घर तक पानी, बिजली, सड़क व अन्य सुविधाएं देकर उन बस्तियों को आदर्श बस्ती बनाने का निर्णय लिया गया।
शहर की सभी कच्ची बस्तियों को गूगल मैप के मानचित्र में चिन्हित कर उनके पहले से जारी एरिया निर्धारण का नक्शा जारी करने का निर्णय लिया गया। शहर की गन्दी बस्ती के सुधार हेतु अलग से बजट जारी करवाने के लिए परिषद बोर्ड को आग्रह करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पार्षद तेजाराम वाघेला, बालिका देवी, विसाराम मेघवाल, कस्तु देवी व प्रवीण राठौड़ सहित सभी सदस्य उपस्त्तिथ थे।