By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सिरोही में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के पांचवे दिन जेंडर संवेदनशीलता पर संभागियों को जानकारी दी।
प्रथम सत्र में दक्ष प्रशिक्षक सुश्री हेमलता रावल, सुशीला खत्री, बादाम जाट और मैना चौधरी ने शारीरिक अभ्यास कराया। प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक गहलोत व प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने किया।
गहलोत ने प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन व एकाग्रता से प्रशिक्षण लेने की नसीहत दी। गेहलोत ने शिविर संबंधी व्यवस्थाओं को जांच कर भाग लेने वाले संभागी से फीड बैंक लिया एवम् जरूरी निर्देश प्रदान किए।
शिविर प्रभारी श्रीमती इंदिरा खत्री ,व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य हीरा खत्री ने सबको अनुशासित रहकर के प्रशिक्षण लेकर उसको सारगर्भित व बालिकाओं हेतु उपयोगी साबित करने की नसीहत दी।