जन्मदिन पर अनोखी पहल एक व्यक्ति एक पौधा मिशन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से दीपक अग्रवाल छावनी निवासी ने अपनी बिटिया चित्रा अग्रवाल ने अपने 21 वे जन्मदिन पर 21 पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
शक्ति माता मंदिर परिसर व मोक्षधाम छावनी शिवंगज में सुरत पंतजलि जिला अध्यक्ष सुरेश सुथार, जिला किसान संघ अध्यक्ष वस्तीमल माली, समाज सेवी संजय सोनी, पार्षद हबीब शेख, मो.रफ़ीफ शेख, शक्ति माता टस्ट अध्यक्ष मोहनलाल सुथार, देव किशन अरोडा ,एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने की उपस्थिति में बिटिया ने पौधा रोपण किया, खाद्य पानी की व्यवस्था की, सभी ने उसे बधाई व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण कार्य की सहरानीय बताया व एपीम टीम ने उसे संकल्प दिलवाया कि अन्य महिलाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करे।
पंतजलि सुरत जिला अध्यक्ष सुरेश सुथार एपीम संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि केक प्रणाली के स्थान पर पौधा रोपण कर संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए, पर्यावरण स्वच्छता व योग का गहरा संबंध है स्वच्छ वातावरण के बिना योग, साधना व आध्यात्मिक किया क्लाप संभव नहीं है ओषधियाँ पौधे नीम, गिलोय, पारिजात, पर प्रकाश डाला, उसके महत्व से अवगत करवाया।
कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जन्मदिन पर वृक्ष लगाओ का नारे लगाये गये, एपीम टीम द्वारा उपस्थित जन को अपने जीवन काल में एक पौधा लगाने का संकल्प दिलवाया।
कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, चित्रा अग्रवाल, सुकमा टांक,कृति अग्रवाल यथार्थ, कनिष्का , चिराग अग्रवाल, व सुरेश सुथार , समाज सेवी संजय सोनी, हबीब शेख, मो.रफीक शेख, वस्तीमल माली, मोहनलाल सुथार, देव किशन अरोड़ा,तथा एपीम टीम से एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक ओमप्रकाश कुमावत, पुखराज मीणा, पोकरमल कुमावत, चन्द्र भाण सिंह उपस्थित रहे।