आयकर का देश के विकास में योगदान पर हुई प्रतियोगिता
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही लाल जी
आयकर विभाग केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के तत्वधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता प्रभारी राव गोपालसिंह के अनुसार आयकर का देश के विकास में योगदान विषय पर निबंध , पोस्टर , स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।सह प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी व इन्द्रा खत्री व निर्णायक दिनेश कुमार सुथार , सहायक प्रशासनिक अधिकारी इन्दरसिंह चौहान ,गणपतराज खत्री , शंकरसिंह राठौड़ रहे । निबंध में खुशबू मेडतिया अव्वल , रेणू मीणा द्वितीय व ईशा माली तृतीय स्थान पर रही । पोस्टर प्रतियोगिता में रेणू मीणा अव्वल , पुरोहित दिव्या द्वितीय व लक्षिता सिंदल तृतीय स्थान पर रही । स्लोगन प्रतियोगिता में संजना राठौड़ अव्वल , अंकिता द्वितीय व दुर्गा तृतीय स्थान पर रही । विजेताओं को आयकर अधिकारी रामकिशन मौर्य , शिक्षाविद् राव गोपालसिंह , वरिष्ठ कर सहायक सुरेन्द्रसिंह परमार , जितेन्द्रसिंह शेखावत ने पारितोषिक देकर बहुमान किया । आयकर अधिकारी मौर्य ने आयकर के 159 वें आयकर दिवस 24 जुलाई व पाक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी के साथ आयकर बेहतर भविष्य सुनिश्चित करता हैं पर मार्गदर्शन किया । शिक्षाविद् राव ने आपके आयकर से भारत के विकास विषय पर प्रकाश डाला ।राजमार्ग निर्माण , स्वच्छता कार्यक्रम , स्वास्थ्य देखभाल , उर्जा क्षेत्र , रक्षा , पेयजल , शिक्षा , कृषि , तकनीकी शिक्षा व राष्ट्र विकास हेतु एवं समस्त योजनाओं हेतु धन आयकर से प्राप्त होता हैं ।जो ईमानदारी से आयकर भरते हैं वह राष्ट्र के निर्माण कार्य में सहयोग के कारण से साधुवाद के पात्र हैं ।प्रतियोगिता आयोजन में प्रथम सहायक शीतल कुमार मारु , अनिता चव्हाण , सुश्री रीना कोटेसा,कल्पना चौहान , जया दवे ,विजय लक्ष्मी ,देवीलाल कस्वां ,भारती सुथार ,रमेश कुमार , सोनल राठौड़ , चन्द्रकान्ता चौहान का सहयोग रहा । प्रतियोगिता प्रभारी राव ने सभी का आभार जताया ।