श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष का हुआ समापन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही | स्वदेशी जागरण मंच सिरोही के तत्वावधान में श्रद्धेय दत्तोपंत जी ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष का समापन कार्यक्रम शहर के पवेलियन स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही के सभागार में राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल के आतिथ्य व चंपकलाल मिस्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
विभाग संयोजक जय गोपाल पुरोहित ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी का जन्म 10 नवंबर 1920 में हुआ इसीलिए 2019 से 2020 तक के पूरे वर्ष भर उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर देशभर में कई कार्यक्रम हुए हैं। वर्तमान में समापन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं सिरोही जिले में अभी पिंडवाड़ा सिरोही व शिवगंज में यह कार्यक्रम आयोजित हुए।
राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्रद्धेय दत्तोपंत जी एक भविष्य दृष्टा थे उन्होंने घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु अथक प्रयास किए। उन्होंने दत्तोपंत जी के संपूर्ण जीवन पर भी प्रकाश डाला। जिला संयोजक राकेश पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में विचार प्रमुख डॉक्टर नरेंद्र ओझा, राजेश त्रिवेदी,मधुसूदन त्रिवेदी, प्रदीप प्रजापत, शिव प्रसाद व्यास, आशुतोष व्यास, प्रकाश माली, हरि सिंह कपिल त्रिवेदी, विरेन्द्र सिंह भाटी, भगवत सिंह,राजेश सेन एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।