दत्तोपंन जी ठेगडी मजदूरों के लिए आदर्श - मोहन माली
लालजीBy Sirohiwale
जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ ने मनाया 65 स्थापना दिवस
। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय मजदूर संघ का 65वा स्थापना दिवस प्रात 8, 30 बजे जोधपुर विंधुत वितरण श्रमिक संघ सिरोही शहर के कार्यालय के बाहर वृत कार्यकारी अध्यक्ष तलसाराम मीणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया और दत्तोपंन जी ठेगडी कि तस्वीर पर फुल माला व दीप पव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस मौके पर डिस्काम अध्यक्ष मोहनलाल माली ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना पर बताया कि सन् 23 जुलाई1955 मध्यप्रदेश के भोपाल शहर मे दत्तोपंन जी ठेगडी ने देश मे मजदूरो परहो रहे अत्याचारों और कमजोर के खिलाफ आवाज उठाने के लिये संगठन का निर्माण किया था जो आज देश का नम्बर एक बन गया है वृत महामंत्री मोहन प्रजापत ने बताया हर मुश्किल से मुश्किल काम को करने कै लिये संगठित होना आवश्यक है । एक होकर रहे हो तो हर काम आसान हो जाता है । इस मौके पर जिलामंत्री सुरेश जी प्रजापत ने कार्यक्रम का संचालन किया व रणजीत प्रजापत वृत प्रचार मंत्री ने गगन भेदी नारों के साथ कार्यक्रम को आगे बढाया शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिह राठोङ ने संगठन ने पूर्व मै कराये कायो कि तारीफ करते हुये कहा कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा देश हित उधोग हित श्रमिक हित मे कार्य करता है। आयोजन के बाद कार्यकर्ताओ ने परिसर मे 51 पौधे लगाकर वृक्ष बनने तक सेवा करने का संकल्प लिया इस शुभ अवसर पर प्रसारण श्रमिक संघ के गोविंद सिंह बारड, वृत वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय सिह राठौड़ , कन्हैया लाल मेघवाल , छगन लाल माली विक्रम सिंह, परमार, महेश पुरी ,रमेश माली , कपुरा राम नारायण डागी, सुरेश मीणा , रतन लाल मीणा , ललित , वचन सिह ,गोविन्द, दिनेश माकरोडा, ईश्वर सिह वीसाराम सहीत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भाग लिया अंत मे तलसाराम मीणा दारा सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम कि समाप्ती कि घोषणा की गई।