By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
साफ-सफाई के लिए विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा नगर परिषद सिरोही कार्यालय का प्रातः 9.45 पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कार्यालय की कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया।
कार्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए कार्यालय भवन के पीछे पडे वेस्ट मेटेरियल को अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने आयुक्त महेन्द्र सिंह को निर्देश्। दिए कि त्यौहारों के दिन चल रहें लोग घरो की साफ-सफाई कर रहें है, इसलिए शहर की नियमित साफ-सफाई करने के लिए निरीक्षक को पाबंद करें, जिससे शहर स्वच्छ बना रहें।
उन्होंने आयुक्त को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था के लिए भाटकडा चैराहा, अनादरा चैराहा, गोयली चैराहा का निरीक्षण किया ।
उन्होंने प्रतिदिन सुबह-शाम सम्पूर्ण शहर के कचरा स्थलो पर पडे कचरे को हटाने एवं सफाई व्यवस्था सुदृढ करने , विभिन्न दुकानदारो एवं व्यापारियों को सडक पर कचरा नहीं डालने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जरूरतमदों को मास्क भी वितरण किए।