विधायक संयम लोढा ने शनिवार को नगर परिषद द्वारा वार्डों में लगाई गई पानी की टंकी का विधिवत शुभारंभ किया
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही, 17 अक्टूबर। विधायक संयम लोढा ने शनिवार को नगर परिषद द्वारा वार्डों में लगाई गई पानी की टंकी का विधिवत शुभारंभ किया।
नगर परिषद की ओर से वार्डों में 32 लाख की लागत से 31 हैंडपंप टंकी व मोटर लगाई जा रही है, जिससे मोहल्ले के लोगों को चैबीस घंटे टंकी के माध्यम से पानी उपलब्ध हो सके। अब तक 20 स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है और 11 स्थालों पर विद्युत कनेक्शन बाकी है, लेकिन सभी तैयारियां पूर्ण है।
सिरोही शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने इस योजना का मीणावास हनुमान मंदिर के पास वार्ड संख्या 7 व भाटकड़ा स्थित रामदेव मंदिर के समीप वार्ड संख्या 8 में बटन दबाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर वार्डवासियों ने तिलक लगाकर, माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक लोढा ने कहा कि इस योजना से लगे हैंडपंप मोटर व टंकी से पूरे वर्ष के साथ साथ विशेषकर गर्मी के समय लोगों को राहत मिलेगी। परिषद की ओर से लगाए जा रहे 31 हैंडपंप मोटर व टंकी में से 20 टंकियां आज से सुचारू रहेगी। बचे हुए 11 स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है,
लेकिन विद्युत कनेक्शन होते ही यह भी कार्य करना आरंभ कर देगी। इस योजना के अंतर्गत परिषद की ओर से 27 पूर्व में कार्यरत हैंडपंपों पर टंकी व मोटर लगाई गई है और 4 नए जलकूप खोदे गए है। इस अवसर पर विधायक के साथ सभापति महेन्द्र मेवाडा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, नगर परिषद आयुक्त महेन्द्र चैधरी, पार्षद धनपतसिंह, अनिता राठौड, मारूफ हुसैन, ईश्वरसिंह, मनोज पुरोहित, अनिल सगरवंशी, अनिल चैहान, राजेन्द्र राणा, प्रकाश मेघवाल, सुधांशु गौड, तेजाराम, वसीम पठान, तलसाराम, पूर्व पार्षद प्रकाश प्रजापति, गोपीलाल, सहवृत पार्षद प्रवीण निंबोडा, धनराज माली, मुख्तियार खान, गोपी मेघवाल, वीसाराम, उत्तम घांची सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।