By Sirohiwale
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस की दो गाड़ियों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया है. इस हमले में 15 जवान शहीद हुए हैं. साथ ही उन्हें ले जा रहे एक वाहन का ड्राइवर भी मारा गया है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस की दो गाड़ियों को निशाना बनाकर IED के ज़रिए ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में 15 जवान शहीद हुए हैं. साथ ही उन्हें ले जा रहे एक वाहन का ड्राइवर भी धमाके में मारा गया है. शुक्रवार को यह धमाका उस समय हुआ जब सी-60 कमांडो की यूनिट का दस्ता वहां से गुज़र रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर उनपर हमला कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सलियों के इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सभी जवानों को नमन करता हूं. उनका ये बलिदान भुलाया नहीं जाएगा. मेरी भावनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.'।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मुझे मालूम चला कि आज नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में हमारे 16 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. मेरी प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. मैं डीजीपी और गढ़चिरौली और एसपी के संपर्क में हूं।