एसपी सिरोही पूजा अवाना के सख्त तेवर के चलतेआबूरोड तलेटी में जुआ खेलते 14 व सिरोही में 6 जुआरी गिरफ्तार
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
विशेष टीम ने की कार्रवाई,दांव में लगाई राशि भी जब्त।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिला स्पेशल टीम ने शनिवार देर रात आबूरोड के तलहटी क्षेत्र में स्थित होटल पर दबिश दी। यहां एक कमरे में जुआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दांव पर लगाई गई 1 लाख 74 हजार 890 रुपए की जुआ राशि जब्त की गई। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के आदेश पर जिले में अपराधों की रोकथाम एवं मादक पदार्थो, शराब की तस्करी, व जुआ मटके जरायम पेशा गतिविधियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिलन जोहिया के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी एवं उप निरीक्षक छगनलाल डांगी की अगुआई में हैड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, कांस्टेबल नारायणलाल, देवेंद्र कुमार, ईश्वरसिंह, चालक कांस्टेबल रामसिंह की टीम गठित की गई।
मुखबीर की सूचना पर टीम ने आबूरोड के तलहटी में स्थित होटल माउंट व्यू में देर रात को धावा बोल दिया।
टीम ने होटल के कमरे में तलाश की तो उसमें 14 लोग जुआ खेलते पाए गए। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके पास से दांव पर लगाई गई 1 लाख 74 हजार 890 रुपए की जुआ राशि जब्त की गई। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वे माउंट आबू घूमने के लिए नहीं बल्कि जुआ खेलने के लिए पर्यटक बनकर आबूरोड आए थे।
सभी गिरफ्तार आरोपित गुजरात के अहमदाबाद के वीरमगाम निवासी अल्पेश पंडित पुत्र बुद्धालाल पंडित, मेहुल शाह पुत्र किशोर भाई, विजय भाई डाबी पुत्र रमेश भाई डाबी, पंकज भाई गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता, मनीष ठक्कर पुत्र जीवन लाल ठक्कर, कुणाल ठक्कर पुत्र जितेंद्र ठक्कर, अश्विन बूढ़ी पटेल पुत्र लाभूभाई बूढ़ी पटेल, जगदीश बनेडिया पुत्र वीरजी भाई कोली पटेल, राजू भाई चावड़ा पुत्र धर्मसिंभाई चावड़ा, सुमित दलवानी पुत्र डाया भाई दलवाणी, नंदलाल दलवाड़ी पुत्र नारायण भाई दलवाडी, भोपा ठाकोर पुत्र चतुर जी ठाकोर, जिग्नेश लोहार पुत्र राजेश लोहार, छना पुत्र मथुर भाई सरवैया के निवासी है।
उधर सिरोही थाना क्षेत्र के खाम्बल गाँव मे एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर जुगारियो के खिलाफ हुई कार्रवाई में 6 जुआरी गिरफ्तार हुए जुआरियो मे सिरोही नगरपालिका का एक पार्षद भी शामिल है मोके से 57 हज़ार की राशि बरामद हुई ।जुआरी एक खेत मे जुआ खेल रहे थे तभी स्पेशल टीम प्रभारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व मे ईश्वर सिँह, देवेंद्र रावल सहित पुलिस टीम ने जुआरियों को धर दबोचा।