केंद्र सरकार द्वारा करवाई जा रही जेईई व नीट परीक्षाओं के स्थगन की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
खास खबरBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा करवाई जा रही जेईई व नीट परीक्षाओं के स्थगन की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर बीएसएनएल के बाहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने धरणा पदर्शन कर मोदी सरकार से अपने फैसले पर पुर्नविचार करने की मांग की।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि धरणे को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि कोरोनोवायरस संकट के बीच नीट और जेईई प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर हठधर्मिता कर रही केंद्र की मोदी सरकार छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है आर्य ने कहा कि जब देश में प्रतिदिन एक हजार से कम संख्या में कोरोना सक्रमित से लोग पीड़ित हो रहे थे तब तो देश में पूरी तरह से लॅाकडाउन की परिस्थितियां बनी हुई थी ओर आज देश भर में 70 हजार से अधिक लोग प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित हो रहे हे ऐसे में पहले विश्वविद्यालयो की परीक्षाएं आयोजित करवाने का निर्णय लिया ओर अब प्रतियोगिता परीक्षाएं करवाने पर अड़ना समझ से परे है आर्य ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों व एजेन्सियों ने इस तरह का सुझाव दिया कि इन संस्थाओ में 12वीं परीक्षा के अंको के आधार पर प्रवेश दे दिया जाये।
लेकिन वो ऐसा नही करने पर अड़ी हुई है । आर्य ने कहा कि देश भर में बनाए गये परीक्षा केन्द्रो की स्थितियों से हम सभी परीचित है एक तरफ सरकार दो गज का फासला रखने को कह रही है वहीं दुसरी तरफ इन परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को ठूस ठूस कर भरा जाएगा जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पडेगा आर्य ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना और बाढ़ जैसी असामान्य स्थितियां पैदा होने के कारण लाखों छात्र परीक्षाओं से वंचित हो जायेंगे, इसलिए ये परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए।
वर्मा ने बताया कि इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार होश में आओ ,छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो बंद करो,नीट परीक्षा रदद् करो जेईई परीक्षा रदद् करो, की नारे बाजी कर अपना विरोध प्रकट किया इस अवसर पर पूर्व विधायक व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया, जिला संगठन महासचिव जैसाराम मेघवाल,उपाध्यक्ष एडवोकेट मुनव्वर हुसैन,कुलदीप सिंह देवड़ा,महासचिव व शिवगंज ब्लाॅक प्रभारी पुखराज परिहार,अचलसिंह बालिया,दलपत सिंह नागाणी,शिवशंकर करमावत, लक्ष्मणराम हीरागर,पदमाराम चैधरी, सचिव जीवनप्रकाश आर्य,विजयसिंह रुखाड़ा,श्रवणसिंह राव,,ब्लाॅक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, कांग्रेस पेंशनर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोपाल दाना,कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मंडवारिया, पिंडवाड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश रावल,पार्षद सुलोचना परमार,नरेन्द्र सिंह डाबी,ब्लाॅक पदाधिकारी छगन कुमावत,शान्तिलाल महिला कांग्रेस से श्रीमती हेमलता सिंह,मीरा कुमारी व अल्का मारु इत्यादि सहित बड़ी तादाद में पार्टी जनों व नागरिकों ने शिरकत कर विरोध-प्रदर्शन किया।