By Sirohiwale
सिरोही शहर के मुकुल मालवीय ने सोशल मीडिया वाॅटसएप एप में बग (तकनीकी खामी) ढूंढा, जिस पर वाॅटसएप की ओर से उसे व्हाइट हैकर टैग देकर 500 डॉलर बॉन्टी अवाॅर्ड दिया है। एप की खामी पर फेसबुक की ओर से भी उसका नाम अपने हेल ऑफ फेम में भी अर्जित किया है। मुकुल मालवीय अभी जयपुर में बीटेक की पढ़ाई कर रहे है।
मुकुल ने बताया कि वाटस एप पर भेजे गए मैसेज को डिलीट कर देने पर भेजने वाले यूजर और जिस यूजर को मैसेज भेजा है दोनों के ही वाॅटसएप से वह मैसेज या फोटो डिलीट हो जाता है। लेकिन वाटस एप में एक खामी है, जिसमें अगर किसी यूजर ने किसी को मैसेज के जरिए फोटो भेजा है और जिसे फोटो भेजा है, उसका डेटा ऑन नहीं है।
इस दौरान भेजने वाले यूजर को वह फोटो डिलीट करनी है और उसने वह फोटो डिलीट कर दी, लेकिन फोटो सेंड होने के कारण वाॅटस एप के सर्वर पर सेव हो रही है, जो नहीं होनी चाहिए। और जब भी दूसरा यूजर डेटा ऑन करता है, तो वह फोटो उसकी गैलेरी में बगैर डाउनलोड किए ही सेव हो जाती है, जबकि वाटस एप एप पर मैसेज डिलीट होना दर्शाता है।