By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन "आजादी के रंग काव्योत्कर्ष के संग" में सिरोही के युवा कवि कार्तिकेय शर्मा "स्पर्श" ने अपने अंदाज में काव्यपाठ किया जिसे हजारों दर्शकों ने ऑनलाइन कमेंट के माध्यम से सराहा।
शर्मा की कविता का शीर्षक "नारी" था जिसमे उन्होंने प्रतिदिन नारियों के साथ होने वाली अमानवीय घटनाओं के विरुद्ध देश से अपील की। उनके काव्य पाठ को उत्कर्ष क्लासेज के निदेशक निर्मल गहलोत और कार्यक्रम उदघोषक अक्षय कुमार ने विशेष पसन्द करते हुए तारीफ भी की।
कार्तिकेय बचपन से ही साहित्य में रुचि रखते है वे मंच संचालक भी है और पूर्व में कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित भी हैं । कार्यक्रम में सर्वाधिक कमेंट भी सिरोही के कवि कार्तिकेय के लिए ही किये गए थे।