आला अधिकारियो ने किया गांवों का दौरा, देखी व्यवस्थाए, दिए निर्देश
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देशानुसार जिले के एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को आवंटित ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत में टीकाकरण, ममता कार्ड, आर.सी.एच. रजिस्टर जाँच , पोषाहार वितरण, पेयजल आपूर्ति, टेंकर से पेयजल आपूर्ति सत्यापन, हैण्डपम्प निरीक्षण, आर.ओ/डी.एफ.यू. जाँच/होम क्वारंटाइन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित भवनों के निरीक्षण, ग्राम पंचायत पहुॅच के रास्ते में पडने वाले ग्रामों में कोविड-19 जागरूकता संबंधी कार्यो की जांच एवं प्रचार-प्रसार , ग्राम निगरानी समिति एवं सतर्कत समिति की बैठक/निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया
इसी संदर्भ में अतिरिक्त जिला कलकटर रिछपालसिंह बुरडक ने ग्राम पंचायत, जेतपुरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विष्नोई ने ग्राम पंचायत, सिरोडी , महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक ने ग्राम पंचायत, मण्डवारिया का निरीक्षण किया।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने आबूरोड ग्रामीण क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आबूरोड के मानसरोवर कोविड केयर सेंटर एवं ग्राम उपलाडेलना, ओर, सियावा व पिंडवाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
इसी तरह शिवगंज के उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम पंचायत, अन्दौर, उपखण्ड अधिकारी, आबूपर्वत ने ग्राम पंचायत, मावल , उपखण्ड अधिकारी, रेवदर ने ग्राम पंचायत, सोनेला, उपखण्ड अधिकारी, पिण्डवाडा ने ग्राम पंचायत,अजारी एवं उपखण्ड अधिकारी, सिरोही ने ग्राम पंचायत, मोहब्बतनगर में उपरोक्त कार्यो का निरीक्षण किया ।
विकास अधिकारी, पंचायत समिति, आबूरोड ने ग्राम पंचायत, चण्डेला, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, सिरोही ने ग्राम पंचायत, ऊड़, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, रेवदर ने ग्राम पंचायत, डबाणी , विकास अधिकारी, पंचायत समिति, शिवगंज ने ग्राम पंचायत, चूली एवं विकास अधिकारी, पंचायत समिति, पिण्डवाडा ने ग्राम पंचायत, भीमाणा में उपरोक्त कार्यो का निरीक्षण किया।
तहसीलदार, आबूरोड ने ग्राम पंचायत, मूंगथला , तहसीलदार, शिवगंज ने ग्राम पंचायत, मोरली , तहसीलदार, सिरोही ने ग्राम पंचायत, जावाल , तहसीलदार, पिण्डवाडा ने ग्राम पंचायत, भारजा एवं तहसीलदार, रेवदर ने ग्राम पंचायत, बांट में उपरोक्त कार्यो का निरीक्षण किया ।
उपरोक्त अधिकारियों ने वक्त निरीक्षण पाई गई कमियों को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करने के संबंधित को निर्देश दिये ।