भगवान के दर्शनों से मेहरूम रहना लोगों को अखर रहा है । मंदिर के पट बंद होने के कारण ही श्रद्धालुओं को गेट के बाहर ही पूजा अर्चना करनी पड़ रही है। शिव भक्त श्रीमती देव कंवर राव ने बताया कि जीवन में पहली बार श्रावण मास में सिरोही के आराध्य देव सारणेश्वर महादेव मंदिर के पट बंद है।
श्रद्धालू लोगों ने बताया कि ऐसा हमने अपने जीवन में कभी नहीं देखा । श्रद्धालु सारणेश्वर मंदिर के पट तक आते हैं और मंदिर को बंद देखकर दरवाजे पर ही पूजा पाठ करके मायूस कर लौटते हैं ।लोगों की श्रद्धा से यह खिलवाड़ लोगों को रास नहीं आ रहा है।
सिरोही सरकार की सारी गाइडलाइन मानते हुए मंदिर को खुलवाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं । सिरोही जिले के लोगों ने सरकार की हर गाइड को माना है और भविष्य में भी मानने का कह रहे हैं ।
इसलिए सावन के पहले सोमवार में मंदिर बंद मिला। अब लोगों की मायूसी तभी दूर होगी जब यह मंदिर सारे मानदंडों को मानते हुए खुल जाएगा ।
लोग सरकारी हर गाईड लाईन की पालना करके भी दर्शन करना चाहते है ।