By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
डीएफओ सोनल जौरिहार ने सूचना पर तत्काल टीम भेजी मौके पर
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | कालन्द्री- निकट के सिलोइया गांव में मंगलसिह केसाराम राजपुरोहित के कृषि कुएं में अचानक अजगर दिखा तो उसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जुगनू वलदरा को दी और जुगनू ने उक्त जानकारी सिरोही डीएफओ सोनल जौरिहार को दी।
डीएफओ ने तत्काल आधे घंटे में भी सिरोही से वन विभाग की टीम सिलोईया कृषि कुएं पर भेजी बुधवार को टीम ने प्रयास किया मगर अजगर कुएं के अंदर चला गया। गुरूवार को फिर वन विभाग की टीम ने ऑपरेशन प्रारंभ किया और अजगर को पकड़कर बाहर निकाला। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अजगर करीब दस फ़िट लम्बा और लम्बे समय से भुखा लग रहा है।
टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोडने के लिए अपने साथ सिरोही लेकर गई। इस दौरान हरिराम, भंवरसिह, भंवरलाल, दीपाराम पुरोहित, मतफलाल पुरोहित, सुरेश पुरोहित, देवाराम सुथार, गोपाल सिंह व नारायण देवासी आदी ने सेवाए दी।