नगर के प्रबुद्ध जनो ने, नगर परिषद भी उठाएगी जिम्मा: सभापति
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कोराना वायरस प्रकोप के बढ़ते खतरे में सिरोही कोविड 19 अस्पताल के आइसोलेशन ओर कवरेन्टीन जनो को बेहतर भोजन पानी की सुविधा मिल सके जिसको लेकर विधायक सन्यम लोढा, एसडीएम हंसमुख कुमार के सानिध्य ओर सभापति महेंद्र मेवाडा की अध्यक्षता में शहर के प्रबुद्ध जनो की बैठक एयरलाइन होटल के सभागार में हुई
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि कोराना महामारी से हम सब को मिल कर लड़ना है जिले में राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना में जिला प्रशाषन, जन प्रतिनिधि, दानदाता भामाशाह आम जनता ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया है
आज हमारे प्रवासी बन्धु आ रहे है उनका घर है और हमे उनका सम्मान करना है आप सब जन सरकारी आइसोलेशन वार्ड ओर कवरेण्टाइन वार्ड में भर्ती जनो के भोजन पानी की जो व्यवस्था कर रहे है
वो मानवता की सेवा की उच्च मिसाल है।बैठक में आशुतोष पटनी, रघु भाई माली,राजेश जैन,सतीश अग्रवाल,राजू भाई रावल,जितेंद्र एरन,राजू गुलाब वाणी,मुकेश सोनी,राजीव चौरसिया,दिनेश पटेल,मकसूद भाई, शिरीष जैन,रविन्द्र किनसरिया,श्रवण पुरोहित,महेंद्र विसाजी आदि ने इस विषय पर चर्चा की ओर कहा कि जो भी प्रवासी ओर पॉजिटिव जो यहाँ भर्ती है
वो अपने ही भाई बन्धु है इनकी बेहतर देखभाल होगी तो जल्दी स्वस्थ होंगे।सभापती महेंद्र मेवाडा ने कहा कि हम सब कोराना वायरस के प्रकोप से सिरोही को बचाएंगे