लॉ कॉलेज स्टूडेंट्स ने स्कूली बच्चों को दी कानूनी जानकारी
खास खबरBy Sirohiwale
राजकीय विधि महाविद्यालय सिरोही के विधि प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स की ओर से युवा विकास केन्द्र के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रामपुरा मे किया गया।
इसमें विधि प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के अलावा सहायक आचार्य एवं अभिवक्ता दिलीप राजपुरोहित मौजूद थे। इस मौके स्कूल प्राचार्य ने विधि संकाय के सभी छात्रों एवं शिक्षकों का स्कूल परिसर में स्वागत किया। आचार्य विजय कुमार ने विधिक साक्षरता का उद्देश्य एवं महत्व बताया। स्कूल के छात्रों को उनके मूल अधिकारों एवं भारतीय संविधान में दिए गए प्रावधानों से अवगत करवाया। छात्रों को एक जागरूक नागरिक होने के नाते अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी पर भी जोर दिया। लॉ स्टूडेंट्स नटवर बामणिया ने भारतीय संविधान को जीवंत दस्तावेज बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि भारत के उच्च आदेशों एवं संविधान का आदर करें। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स पांच-पांच के समूह मे विभाजित होकर अलग-अलग कक्षाओं में छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए एवं उनकी कानून से संबंधित जिज्ञासा का निस्तारण किया। इस मौके छात्र युवराज परमार, लीला रावल, हरीश गहलोत, निरमा, भावना, सुरेश कुमार, खेताराम, रमेश दहिया, करण प्रकाश व उमेश प्रजापत ने देश की समकालीन परिस्तिथयों एवं संविधान के प्रावधानों पर चर्चा की। इस मौके लॉ कॉलेज के सह आचार्य नरेश मीना, विजय कुमार, अधिवक्ता दिलीप राजपुरोहित एवं राजकीय उच्च मा. स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।
सिरोही. शिविर में लॉ कॉलेज स्टूडेंट्स ने बच्चों को कानून की जानकारी दी।
सौजन्य: दैनिक भास्कर