सिरोही में एक तो पाली में पांच नए पॉजिटिव
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही। सिरोही के नवाखेड़ा में आए पॉजिटिव केस के बाद अब शुक्रवार अपराह्न जोधपुर से पहुंची रिपोर्ट में आबूरोड की एक युवती पॉजिटिव आई है।
ज्ञात रहे पाली में भी दोपहर दो बजे तक पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए। आबूरोड के वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं चिकित्सा प्रभारी डा. हिन्डौनिया ने बताया कि 35 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव आई है। युवती अहमदाबाद से आई थीं और उसने अस्पताल में सेंपल दिया था। युवती की हिस्ट्री देखी जा रही है।
प्रदेश में लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार दोपहर दो बजे तक 64 नए पॉजिटिव मिले। प्रदेश में कुल 1 लाख 52 हजार 245 सेंपल लिए गए। जिसमें 1 लाख 46 हजार 198 नेगेटिव पाए गए। कुल संक्रमित 3491 निकले। 1916 पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए। 2 हजार 556 की रिपोर्ट आनी बाकी है। कुल मृतकों की संख्या 100 हो गईं। अजमेर में शुक्रवार को एक की मौत हुुई। शुक्रवार दोपहर तक अजमेर में 9, अलवर में 2, जयपुर में 26, झालावाड़ में 2, जोधपुर में 9, कोटा में 8, पाली में 5, सीकर में 1 व उदयपुर में 2 नए संक्रमित मिले। अब तक के कुल संक्रमितों में सर्वाधिक जयपुर में 1137, जोधपुर में 851, कोटा में 231, टोंक में 136, नागौर में 119, अजमेर में 196, भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66, चित्तौडगढ़़ में 116, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38, झालावाड़ में 47, उदयपुर में 22, पाली में 55, झुंझुनूं में 42 शामिल है। ग्रीन जोन के जालोर व सिरोही में शुक्रवार दोपहर तक एक भी पॉजिटिव नहीुं मिला। यहां राहत के संकेत है।