सोशल मीडिया पर सिरोही वाले द्वारा जानकारी देने पर प्रशासन पहुंचा मौके पर
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कोराना वायरस महामारी के दौरान लोक डाउन के दौरान रोडवेज बसों के पहिये भी यात्री सेवा में थम गये थे। लेकिन सोमवार से लोक डाउन थ्री में मिली रियायतों में राज्य सरकार ने रोडवेज परिवहन को भी छूट दी है और किसी भी रूट पे 50 फीसदी यात्री भार मिले तो रोडवेज यात्रियो को अपने गंतव्य पे पहुचाता है।
सिरोही आगार में रोडवेज को सोमवार को तो यात्री नही मिले पर मंगलवार को जालोर,आबूरोड,शिवंगज,ओर सिरोही रोड जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज बस चली और एक फेरा चारो रोडवेज स्थानको का किया।समाचार लिखे जाने तक साय 7 बजे रोडवेज बस स्टैंड परिसर में अमीरगढ़ से आये कुछ दर्जन भर से ज्यादा मजदूर बदायूं ओर भरतपुर जाने की आस में आये है।
जिन्हें रोड़वेज प्रशासन ने व्यवस्थित बिठाया ओर प्रशाषन को सूचना दी ताकि पहले इनकी स्क्रीनिंग हो सके।
सिरोही वाले के रिपोर्टर द्वारा खबर वायरल होने के बाद तहसीलदार प्रवीण रतनू,पटवारी बदाराम प्रजापत के साथ पहुचे ओर वहां सभी मौजूद 26 मजदूरों के नाम पते लिखे ओर बिस्कुट खिलाये