सिरोही जिले में प्रवासी ज़न के आने का सिलसिला लगातार जारी है।लेकिन कोविड 19 चिकित्सालय में बाहर से आ रहे प्रवासियों की स्क्रीनिंग ओर उंन्हे होम कवरेण्टाइन करने के दौरान उनके होने वाले अनुभव अत्यंत पीड़ा दायक है।
गत दिनों वापी से आये सिरोही नगर निवासी की आपबीती सुन किसी का भी हॄदय पिघल उठे।यह व्यक्ति वापी से आया बॉर्डर पर जांच हुई।फिर अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाई पर होम कवरेण्टाइन का ठप्पा ऐसा लगाया कि हाथ पे फफोले हो गए।
जब उसने चिकित्सक को बताया तो उन्होंने कहा कि केमिकल ज्यादा पड़ गया इस वजह से ऐसा हुआ।अब जिला मुख्यालय पर कवरेण्टाइन कि मुहर लगाने में प्रवासी के साथ ऐसी हरकत हो जाये तो बाकी चिकित्सकीय सुविधाओ पर क्या कहने???