लोकडाउन 3 के अंतिम दिन जिला मुख्यालय पर उड़ी सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
नगर परिषद ओर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही लोकडाउन थ्री की पालना के लिए जिला पुलिस प्रशाषन ने जिला कलेक्टर ओर एसपी के निर्देशों के तहत आम जन व्यापारी ओर हर वर्ग को ग्रीन जोन में रहे जिले की जनता को कौनसी दुकान खुलेगी कौनसी नही खुलेगी कितने बजे से कितने बजे तक खुलेगी सार्वजनिक सभा कर चेताया था।
लेकिन जिला मुख्यालय लोक डाउन थ्री में बाजार खुलने की छूट में विगत लंबे अंतराल से घर मे जैसे लोक डाउन में नजर बन्द जनता भी अपने अपने काम से बाहर निकली।सिरोही नगर परिषद प्रशाषन की ढिलाई से नियमो के विपरीत परिषद की भूमि पर मुख्य सड़कों और गलियों में नियमो के विपरीत चल रही निजी सब्जी दुकानों और बाजार में निजी दुकान दारो द्वारा बड़ा किराया माहवारी किराया वसूल पनपाये अस्थाई अतिक्रमणो जो सोसल डिस्टेंसिंग तोड़ते हुए आधा मीटर से कम दूरी में कतार बद्ध खड़े है वहाँ खरीददारी को आने वाले ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग नाम मात्र की रहती है।पर नगर परिषद प्रशाषन ने कोराना काल मे भी हाथ लारी ओर स्टीट वेंडर सूचीबद्ध को आर्थिक सहायता पहुँचाई।पर नो हॉकर्स जॉन,नो पार्किंग जॉन ओर धर्मशाला मार्ग, शिवशक्ति कॉम्प्लेक्श दरवाजा, आईसीआईसीआई बैंक गली सदर बाजार के अस्थायी अतिक्रमण ओर अस्थाई अतिक्रमण में पैदल चलने वाले सीनियर सिटीजन ओर महिलाओ को भी आवारा पशु, वाहनों ओर भीड़भाड़ में सोशल डिस्टेंसिंग टूटने पर मलाल ओर आवागमन में बाधा से रोष नजर आया।
इतने में सवेरे सीआई बुद्धाराम विश्नोई ओर एसआई नगर परिषद अनिरुध्द सिंह राजपुरोहित ने पुलिस और नगर परिषद दस्ते के साथ चार हजार आठसो रुपये के चालान किये।जिले में बाहर से हजारो प्रवासी नियमानुसार भी आये है ओर छुप छुपा के आये है सैकड़ो प्रवासी सिरोही नगर में भी आये हैजिसमें आयुक्त शिवपाल सिंह द्वारा कोबिड 19 कोराना वारियर्स ग्रुप की सक्रियता से हर वार्ड में जानकारी रखी जा रही और आने वालों को होम क्वेरन्टीन करवाया जाता है और सीएमएचओ को जानकारी दी जाती है।पर अनेक होम कवारेंटन बाहर घूमते भी नजर आते है वो नगर वासियो के लिए खतरा बन सकते है।जिस पर आयुक्त शिवपाल सिंह ने कल सख्त कार्रवाई को दोहराया है।आज आबकारी के संपन्न हुए
ठेकों के बाद शराब की दूकान भी खुली ओर सेकड़ो ठेकेदार महिला पुरुष जिला आबकारी कार्यालय गाड़िया ले के पहुचे अलग अलग जिलों से आई इन गाड़ियों के आने जाने के बाद न तो आबकारी महकमे,न नगर परिषद ने वो एरिया सेनिटाइजेशन करवाया।
नगर में शराब की दुकान पर शराब खरीदने की कतार सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखी।दोपहर तक टीवी में शराब की दुकान खुलने पे बहस ओर शराब की दुकान बंद होगी के वायरल मेसेजों से खुली शराब की दुकानों में शराब के शौकीनों को छोटी शराब की बोतलें नही मिली और दुकानों में महंगी शराब की बोटले बिक्री में दिखी उधर आबकारी विभाग में स्टॉक दर्ज करने,नई दुकानों की लोकेशन ,ओर गोंडाउन सम्बन्धी कार्यो को लेकर ठेकेदार व्यस्त दिखे ओर कहा कि ठेके चालू रहेंगे।
उधर शाम को गाइड लाइन के मुजब पुलिस प्रशासन ने सरजावाव दरवाजे,धर्मशाला,हनुमान मंदिर,पैलेस रोड पे समझाइश की लेकिन सरकारी गाइड लाइन तोड़ने वालों पर वहाँ से गुजर रहे डीएसपी अंकित जैन समजाइश की ओर सख्ती पूर्वक समझाया।
लोकडाउन थ्री के दौरान अगर नगर परिषद प्रशाषन नियमानुसार बाजार की भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने में घोषित वेंडिंग जोन में शिफ्ट करे और सब्जी मंडी के लिए अलग स्थान या निजी होलसेलर स्वयं के गोंडाउन में अपने व्यवसाय को खुले में चलाए तो ही सोसल डिस्टेंसिंग प्रभावी होगी।लेकिन दिन भर आम जन,जन प्रतिनिधि,पुलिस प्रशाषन नगर परिषद प्रशाषन देखता रहा लेकिन कोराना काल मे खुले बाजार में आम जन को आवागमन में राहत मिली।न विभिन्न्न व्यापार मंडलों ने कोई ठोस योजना बनाई।ऐसी परिस्तिथी में जिला मुख्यालय के छोटे से बाजार और मुख्य मार्गो पे बीच सड़क पे अवैध अस्थायी अतिक्रमण ओर अवैध पार्किंग आम जन को राहत शायद ही मिले।