By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही राज्य सरकार ने सिरोही नगर में 96 लाख रूपये की लागत की दो पेयजल योजना स्वीकृत की है।
विधायक संयम लोढा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में पानी की वर्तमान टंकी को गिराया जायेगा। इसके स्थान पर 49 लाख 45 हजार रूपये खर्च कर नई टंकी का निर्माण किया जायेगा। राज्य के मुख्य अभियन्ता (शहरी) सी.एम. चैहान ने इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
लोढा ने बताया कि सिरोही नगर के अनेक इलाको में पानी की पाईप लाईन 2 इंच के स्थान पर 6 इंच की पाईप लाईन बिछाने के लिये 48 लाख 67 हजार रूपये की पेयजल पाईप लाईन स्वीकृत की गई है। राजमाता धर्मशाला से झुपाघाट तक 6 इंच की पाईप लाईन बिछायी जायेगी। इसके साथ बस स्टेण्ड के पीछे दक्षिण मेघवालवास, सैनिक वास व अन्य मौहल्लो में भी 6 इंच की पाईप लाईन बिछायी जायेगी।
लोढा ने बताया कि इसके पूर्व सिरोही नगर के अन्य मौहल्लो के लिये जहां 2 इंच की पाईप लाईन है बदलकर 6 इंच की पाईप लाईन बिछाने के लिये 80 लाख रूपये गत वर्ष स्वीकृत किये गये है लेकिन विभाग द्वारा पाईप प्राप्त नही होने के कारण कार्य सम्पन्न नही हुआ है। लोढा ने राज्य के जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव से फोन पर बात कर पाईप लाईन उपलब्ध करवाने की दशा में प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है।