केंद्रीय कर्मियों को डेढ़ साल तक डीए नहीं देने का केंद्र का फैसला अनुचित - गहलोत
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता धर्मेंद्र गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मियों व पेंशनरों का डीए डेढ़ साल तक फ्रीज किए जाने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर इस फैसले को कर्मचारी विरोधी बताकर अविलंब वापस लिए जाने की मांग की हैं।
संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता धर्मेंद्र गहलोत ने बताया है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक महंगाई भत्ता डीए और महंगाई राहत डीए डेढ़ साल तक नहीं बढ़ाने के फैसले से शिक्षकों कर्मचारियों एवं पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है। देश इस समय को कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में देश के कर्मचारी इस लड़ाई में अग्रिम रूप से आगे आकर इस महामारी की रोकथाम के लिए जज्बे के साथ सराहनीय सेवा दे रहे हैं ऐसे समय में कोरोेना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाने की बजाए केंद्र सरकार द्वारा हतोत्साहित किया जाना कर्मवीर योद्धाओं का मनोबल घटाने जैसा है। डेढ़ साल तक नही बढ़ाने व तीन किस्तों को 1 जनवरी 2021 में जब भी डीए बढ़ाने का फैसला होगा तब यह तीनों किस्त है उसमें जोड़ी जाएगी लेकिन इस डेढ़ साल तक का कोई एरियर तक नहीं मिलने पर कर्मचारी विरोधी निर्णय से हर स्तर पर संगठन एवं कर्मचारी नेता श्याम लाल आमेटा सभाध्यक्ष, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा, मुख्य सलाहकार गिरीश शर्मा, श्रीभगवान शर्मा, शिक्षक नेता जयकिशन पंचारिया, नरेंद्र परिहार, सोनाराम विश्नोई, विक्रम सिंह सोलंकी, हनवन्त सिंह मेड़तिया, इनामुल हक कुरैशी, जगदीश खंडेलवाल, क्रांति राठौड़ सत्येंद्र सिंह राठौड़, सफी मोहम्मद मंसूरी, मनोहर सिंह चौहान, छगनलाल भाटी, देवेश खत्री, रामबाबू सिंह, शीतल कुमार चौबे, अखिलेश शर्मा, जसवंत पुरी, राम नारायण शास्त्री आदि नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ साल तक के डीए को हजम करने का निर्णय अविलंब वापस लिया जाए। जिससे इस कोरोना महामारी के लिए दिन रात काम कर रही हो उनका मनोबल नहीं तोड़ा जाए। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी केंद्र सरकार द्वारा खर्च घटाने के बजाय महंगाई भत्ता घटाने के फैसले को गलत एवं अमान्य करार दिए जाने पर संगठन ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया है कि देश के कर्मचारियों का साथ देकर उनका महंगाई भत्ता किसी भी स्थिति में नहीं काटने की वकालत तारीफ ए काबिल है। राहुल गांधी ने अनाप-शनाप खर्चे पर अंकुश लगाकर गैरजरूरी प्रोजेक्ट बंद कर पैसे को बचाए जाने की वकालत की भी संगठन में सराहना की है।