नगर परिषद प्रशासन, पार्षद ओर सफाई कर्मी पूरी तरह से कोराना प्रकोप के बचाव और राहत कार्यो में अपनी भूमिका निभा रहे है।
कोरोनावायरसBy Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में अभी पूरा नगर परिषद प्रशासन, पार्षद ओर सफाई कर्मी पूरी तरह से कोरोना वायरस प्रकोप के बचाव और राहत कार्यो में अपनी भूमिका निभा रहे है।जिसमे कोंग्रेस पार्टी की कमान तो विधायक सयंम लोढा ने अपने हाथ मे रखी है और वो आयुक्त ओर कोंग्रेस के पार्षदो ओर मुख्य कार्यकर्ताओ की मॉनिटरिंग में हर पहलू पर नजर रखे हुए है।और उन्हीं के प्रभाव से शहर में सेनिटाइजेशन को बढ़ाया गया,राहत पैकेट, खाद्यान्न योजना में बीपीएल परिवार और कोई जरूरत मन्द भूखा न रहे उस पर विधायक की पैनी नजर रही।पर कोंग्रेस संगठन की नगर इकाई के अध्यक्ष और पार्षद जितेंद्र एरन जनता के बीच अपनी उपस्थिति व राज्य सरकार और जिला प्रशासन और दानदाता भामाशाहो के कार्यो पे मोनिटरिंग करते नजर नही आये। अनेक कोंग्रेसी पार्षद भी नगर परिषद प्रशाषन में फूड पैकेट वितरण,ओर खाद्यान्न किट वितरण ओर वितरण प्रणाली पे असन्तुष्ट है ओर उनकी सुनवाई मे सभापति महेंद्र मेवाडा ने आयुक्त ओर पार्षदो के साथ बैठक अवश्य की ओर पार्षदो की वार्डो में मांगो के अनुरूप राहत जरूरत मन्द को मिल सके हामी भरी। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायन पुरोहित ने भी स्वयं को प्रेस नोट तक सीमित रखा लेक़िन लोकडाउन के दौरान उन्होंने भी वार्डो के हालत नही जाने।भाजपा के 9 पार्षद भी कोरोना प्रकोप में जनता कि सेवा में लगे हुए है जिनके साथ भाजपा के मण्डल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल भी वन मेन आर्मी के रूप में जनता की सेवा और विभिन्न वार्ड मोहल्लों में जरूरत मन्द,ओर वंचित वर्ग को फूड पैकेट पहुचाने के कार्य मे लगे हुए है।
जहां पूर्व गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी लोकडाउन के लंबे अंतराल के बाद जिला मुख्यालय पर मुंह दिखाई चन्द कार्यकर्ताओ को दे गए और जिला कलेक्टर से मिले पर उन्होंने नगर के वार्ड मोहल्ले की जनता के हालात नही जाने। नगर के 35 वार्डो में नित रोज सेनेटाइजेशन हो इसके निर्देश आयुक्त को विधायक दे चुके है पर नगर के प्रमुख मार्गों पर यदा कदा सेनिटाइजेशन करती गाड़ी दिखती है पर नगर की छोटी और तंग गलियों में सेनिताइजेशन नही हो रहा।
राजकीय चिकित्सालय हो,या सार्वजनिक बैंक,या थोक सब्जी विक्रेता यहाँ सेनिताइजेशन नित रोज होना चाहिए ये जनता की मांग है जिसे नगर परिषद प्रशाषन नजर अंदाज कर रहा है।जिस पर सत्तारूढ़ कोंग्रेस ओर विपक्षी भाजपा संगठन की नजर नही पड़ रही।जबकि मोडीफाई लोक डाउन के दौरान पीएम मोदी और सीएम मोदी,जिला कलेक्टर की सख्त एडवायजरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे,मास्क पहिन के निकले अब बाजार में तो मास्क उपलब्ध नही,रुमाल ओर गमछे से काम चल सकता है सांसद फंड,विधायक फंड से आये मास्क ओर दानदाता भामाशाहो के मास्क प्रशाषन के विभिन्न महकमों के पास पहले पहूंचते है क्योंकि वो ड्यूटी पे लगे हुए है।लेकिन जनता को भी मास्क मिले इसकी राहत कोंग्रेस ओर भाजपा संगठन को भामाशाहो का सह्ययोग ले कर करनी चाहिए क्यो की कोरोना से लड़ाई लम्बी चलने वाली है जिससे निपटने में जन प्रतिनिधियों के साथ संगठन के राजनीतिक कार्यकर्ताओ की भी भूमिका अहम है।
लोकडाउन के चलते बाजार बंद है इसलिए व्यापारिक संस्थान ओर खान पान की दुकानों से पॉलीथिन में कचरा ज्यादा नही निकलता ओर सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर है। सिरोही नगर में कोंग्रेस संगठन अपनी उपस्थिति नही दिखा पाया वही भाजपा नगर मंडल टीम ने माला पहनाकर और पानी बोतल एवं शीतल पेय पिला नगर क्षेत्र में कोरोना को मात देने में जुटे सफाई निरीक्षक अनिरुद्ध राजपुरोहित व प्रवीण माली का पुष्प माला पहनाकर एवं जमादार सहित उपस्थित सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह चारण, पार्षद अरुण ओझा, महामंत्री वीरेंद्र एम चौहान, पार्षद गोपाल माली, पार्षद गोविंद माली,ललित प्रजापत भी मौजूद रहे।इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ और राजनीतिक कार्यकर्ता, भाजपा पार्षद,ओर एसआई ने भी ध्यान नही रखा कि पीएम मोदी का संदेश है कि सोशल डिस्टेंस हर हाल में बनाये रखे।जिसके लिए भाजपा व कोंग्रेस दोनो राजनीतिक दलों को जिम्मेदारी पूर्वक सामाजिक चेतना जगानी होगी।