संपादकीय
तालाबो में मलबा डालने से एलएनटी कम्पनी के ठेकेदार बाज आये, अन्यथा जन आक्रोश झेलने को तैयार रहे-हरीश दवे-जल बिरादरी
सिरोही 10 जून, रिपोर्ट हरीश दवे।
सिरोही नगर में पेयजल संकट की त्राहि त्राहि मची हुई है ऊपर से सीवरेज में बेतरतीबी से खुदी सड़को बेमेल जल आपूर्ति, हांफते हेण्डपम्प ओर महंगे केम्पर टैंकर से आम जन जल का प्रबन्ध कर रहा है। भूगर्भ जल स्तर गिरा हुआ है।
जिला जल बिरादरी गत 10 वर्षों से तालाबो से बबूल, व जन सहयोग से तालाबो में डिसिल्टिंग करवा ती है।इस वर्ष भी जिला प्रशासन व नगर परिषद, इरिगेशन के सहयोग...