By Sirohiwale
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, 13 मार्च। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट धोषणा वषर् 2021-22 के बिन्दु संख्या 120 के तहत जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड के आतिथ्य में विशेष योग्यजनों को अध्ययन एवं रोजगार हेतु गतिशीलता वृद्वि हेतु चयनित विशेष योग्यजनों को 12 स्कूटी वितरण की गई एवं साथ ही संयम लोढ़ा विधायक मद से 3 विशेष योग्यजनों को स्कूटी विधायक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के कर कमलो द्वारा वितरण की गई।

इस अवसर पर सहायक निदेशक बाबूलाल गरासिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार, किशोर सिंह, कनिष्ठ लेखाकार घनश्याम, वरिष्ठ सहायक विक्रम कुमार, हेमन्त ओझा, कनिष्ठ सहायक बाबूलाल सरगरा, छात्रावास अधीक्षक नरेश डैला, विभाग के कमर्चारी प्रकाश कुमार, सुजाराम, भगवानाराम उपस्थित रहे।