कोरोनावायरस

पीपल फॉर स्ट्रीट डॉग संस्था ने श्वानों के भोजन के लिए किए बेहतरीन प्रयास।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही पीपल फॉर स्ट्रीट डॉग संस्था आबूरोड़ के आकरा भट्टा स्थित हाउसिंग बोर्ड से संचालित की जाती है। कोरोना महामारी के रहते सम्पूर्ण भारत के लॉक डाउन के 21 दिनों के पहले चरण में संस्था के नयनेश खण्डेलवाल, ज्योति खण्डेलवाल तथा धीरज कुमावत ने प्रशासनिक अनुमति के तहत प्रति दिन 120 किलो आटे के परांठे बनवा कर सम्पूर्ण आबूरोड़ शहर के गली, मोहल्लों व आसपास के लगभग 1200 भूखे श्वानों को लगातार 21 दिनों तक खिलाते रहे।

अब चूँकि लॉकडाउन की अवधि दूसरे चरण में 3 मई तक बढ़ा दी गई है तो पीपल फॉर स्ट्रीट डॉग संस्था ने इसी क्रम को आगे भी जारी रखने का फैसला लेते हुए श्वानों को खाना खिलाने का फैसला किया है।

लोगों ने इस कार्य की सराहना भी की है तथा सहयोग के लिए आगे भी आये है । इस कार्य के दौरान घायल व बीमार श्वान भी मिल जाया करते है तो उनका इलाज भी करवाया जाता है जिसमे डॉक्टर अमित व उनकी टीम इसमें पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करते है।

इस मुहिममें सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके लिए संस्था के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को आभार जताया।

Categories