खास खबर

डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों को हम अंगीकार करें - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज | विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान के निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की 129 वीं जयन्ति पर बाबा अम्बेडकर को नमन करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि देश का हर नागरिक बाबा अम्बेडकर के आदर्शों को अंगीकार करके देश के संविधान की रक्षा करें।
संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने डॉ. अम्बेडकर की जयन्ति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर लोकतंत्र के पुरोधा, सच्चे देशभक्त, राष्ट्रवादी और मानवतावादी थे,जिन्होंने सभी नागरिकों की गरिमा और स्वतंत्रता की पैरोकारी की तथा गरीबों एवम वंचित वर्ग के उत्थान और अधिकारों के लिए अथक अभियान चलाया। बाबा अम्बेडकर ने गरीबों ,वंचित वर्ग एवम सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। गहलोत ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी है, जो हमारे लोकतंत्र का आधार स्तम्भ है। संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर का जीवन हमको परिश्रम और कर्मठता से देश और समाज के लिए कार्य करने को प्रेरित करता है।

Categories