कोविड कोराना वायरस के बचाव और राहत में राज्य सरकार कोई कमी आने नही देगी, कोई नही रहेगा भूखा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
विधायक संयम लोढ़ा हुए पत्रकारों से रूबरू
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न कोविड 19 महामारी के कारण उन लाॅक डाउन की स्थिति के दृष्टिकोण से एवं संक्रमण के रोकथाम के उपाय एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिहाज से बेहतरीन प्रबंधन किया है।
सिरोही जिले में 235 सेम्पल टेस्ट लिये गये है जिसमें सभी 235 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक्सन प्लान बनाकर आवश्यक तैयारियां कर ली गई है लेकिन अभी ग्राम निगरानी समितियों को अधिक प्रभावी करने की आवश्यकता है।
विधायक संयम लोढा ने बताया कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में नही आने वाले सिरोही जिले के जरूरतमंद वर्गो के करीब 70 हजार परिवारों को ढाई हजार रूपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सामाजिक सुरक्षा के तहत 1 लाख 6 हजार 162 लाभार्थियों को फरवरी एवं माह मार्च की पेंशन का भुगतान कर दिया गया हैं। इसी तरह से पालनहार योजना के 3 हजार 594 लाभार्थियों का भुगतान कर दिया गया है।
विधायक संयम लोढा ने पत्रकारो को बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं गरीब कल्याण योजना के तहत सिरोही जिले के 90 फीसदी पात्र परिवारों को गेहूं का वितरण कर दिया गया है। सिरोही पंचायत समिति क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार 965, शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र 1 लाख 8 हजार 117, रेवदर पंचायत समिति 1 लाख 67 हजार 108, पिण्डवाडा में 1 लाख 98 हजार 722 एवं आबूरोड पंचायत समिति क्षेत्र 1 लाख 11 हजार 65 नागरिकों को गेहूं उपलब्ध करवाया गया है।
इस तरह सिरोही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 7 लाख 15 हजार 977 व्यक्तियों को गेहूं उपलब्ध कराया गया है। वहीं सिरोही शहरी क्षेत्र 15 हजार 980, शिवगंज नगर में 18 हजार 75, पिण्डवाडा नगर में 11 हजार 298, आबूरोड नगर में 24 हजार 591, आबूपर्वत नगर में 8 हजार 252 व्यक्तियों को गेहूं उपलब्ध करवाया गया है। इस तरह जिले के शहरी क्षेत्र में 78 हजार 156 व्यक्तियों को निःशुल्क गेहूं उपलब्ध करवाया गया है वही पूरे जिले में कुल 7 लाख 94 हजार 133 व्यक्तियो को अब तक गेहूं उपलब्ध करवाया गया है।
इस तरह 90.83 प्रतिशत लाभार्थियों को सिरोही जिले में गेहूं का वितरण किया गया है।
लोढा ने बताया कि सोडियम हाईप्रोक्लोराईड का सिरोही तहसील में 5 हजार 30 लीटर, शिवगंज तहसील में 6 हजार 250 लीटर, रेवदर तहसील में 7 हजार 657 लीटर, पिण्डवाडा तहसील में 1 हजार 900 लीटर व आबूरोड तहसील में 4 हजार 100 लीटर सोडियम हाईप्रोक्लोराईड का छिडकाव किया गया है। लोढा ने बताया कि राज्य सरकार ये संकल्प कि एक भी व्यक्ति भूखा नही सोये की पालना में सिरोही जिले में अभूतपूर्व काम हुआ है।
हर जरूरतमंद तक खाना एवं राशन सामग्री पहुंचाने का पूरा प्रयत्न किया गया है। सिरोही तहसील में खाद्य सामग्री के किट 7 हजार 99 परिवारो, शिवगंज तहसील में 9 हजार 460, रेवदर में 4 हजार 231, पिण्डवाडा में 9 हजार 127, आबूरोड में 4 हजार 407 परिवारों को खाध सामग्री के किट उपलब्ध करवाये गये है इसमें भामाशाहों एवं जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा है। सिरोही जिले में कुल 37 हजार 324 परिवारों को जिला प्रशासन के जरिये खाद्य सामग्री के किट उपलब्ध करवाये गये है।
लोढा ने बताया कि सिरोही तहसील में 8 हजार 253 भोजन पैकेट, शिवगंज तहसील में 11 हजार 816, रेवदर तहसील में 15 हजार 992 भोजन पैकेट, पिण्डवाडा तहसील में 19 हजार 30 भोजन पैकेट, आबूरोड तहसील में 40 हजार 342 भोजन पैकेट वितरित किये गये है। इस तरह पूरे जिले में 95 हजार 433 भोजन पैकेट जिला प्रशासन के जरिये वितरित किये गये है।
विधायक संयम लोढा ने बताया कि लाॅक डाउन में कानून व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दंड प्रक्रिया की धारा 144 का नागरिकों के सहयोग एवं पुलिस प्रशासन के प्रयास से प्रभावी पालना हुई है। लोढा ने कहां कि अभी भी कालाबाजारी की रोकथाम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।